Video: दिशा पटानी ने उठाया 80 किलो वजन, इंप्रेस हुईं टाइगर की मम्मी और बहन ने दिया ये रिएक्शन
Disha Patani Workout Video: दिशा पाटनी ने अपना लेटेस्ट वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. उनके इस अंदाज से टाइगर श्रॉफ की मां और बहन खासा इंप्रेस दिखाई दे रही हैं.
![Video: दिशा पटानी ने उठाया 80 किलो वजन, इंप्रेस हुईं टाइगर की मम्मी और बहन ने दिया ये रिएक्शन Disha patani 80kg 1 rep Video impresses beau tiger shroff mother and sister Video: दिशा पटानी ने उठाया 80 किलो वजन, इंप्रेस हुईं टाइगर की मम्मी और बहन ने दिया ये रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/845b571279f1fb894f7888ca7e1521b1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Disha Patani Workout Video: अभिनेत्री और फिटनेस फ्रीक दिशा पटानी ने गुरुवार को जिम में 80 किलो वजन उठाकर सभी को चौंका दिया. दिशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह 80 किलो वजन के साथ वेट स्क्वैट्स करती नजर आ रही हैं. दिशा ने कैप्शन दिया, "80 किग्रा 1 रैप धन्यवाद, राजेंद्र ढोले."
दिशा के प्रेमी टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने पोस्ट पर कमेंट किया 'स्ट्रोंग.' टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने दिशा की तारीफ की. आयशा ने लिखा, 'ये वही लड़की है जिसने खाली बार से स्क्वैट्स करना शुरू किया, मेहनत.'
अभिनेत्री को हाल ही में सलमान खान की साल की ईद रिलीज "राधे" में देखा गया था. जॉन अब्राहम के साथ उनकी 'एक विलेन रिटर्न्स' भी आ रही है, और वह एकता कपूर द्वारा निर्मित नायिका-केंद्रित ड्रामा 'केटीना' में दिखाई देंगी.
इसके साथ ही आपको बता दें कि बॉलीवुड की बिकिनी गर्ल गैंग में दिशा पाटनी का नाम टॉप पर है. अक्सर वो बिकिनी फोटोज शेयर करती हैं और फैंस को अपनी अदाओं से बना देती हैं दीवाना. दिशा को बिकिनी पहनना खूब पसंद हैं और वो इसे खूबसूरती और स्टाइल से कैरी करती हैं जो हर किसी के बस की बात नहीं होती.
बता दें, हाल ही में दिशा टाइगर श्रॉफ और उनकी बहन कृष्णा के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आई थीं. दिशा ने खुद ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. इसके साथ ही दिशा टाइगर की मम्मी के भी काफी क्लोज हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे की तस्वीरों पर कमेंट करती दिखाई देती हैं. जैकी श्रॉफ के इस बयान के बाद अब सभी को इंतजार है कि दिशा और टाइगर अपने रिलेशन को खुद ऑफिशियल कर दें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)