बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक दिशा पाटनी का आज 28वां जन्मदिन है. इस मौके पर उनके फैंस उन्हें विश कर रहे हैं. लेकिन एक्ट्रेस अपने जन्मदिन के मौके पर शिव सेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को बर्थडे विश किया है. आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन और पर्यावरण मंत्रालय संभाल रहे हैं. वह दिशा पाटनी के काफी अच्छे दोस्त हैं. खास बात यह है कि आज आदित्य ठाकरे का भी बर्थडे है.
आदित्य ठाकरे 30 साल के हो गए हैं. दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर उन्हें विश करते हुए लिखा, 'आदित्य ठाकरे खुशियों से भरा जन्मदिन बीते. खुश रहे हैं और चमकते रहें.' दिशा के विश वाले ट्वीट पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और इतना ही नहीं उनके साथ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पिछले साल अपने बर्थेडे से पहले दिशा पाटनी और आदित्य ठाकरे के साथ डिनर आउटिंग पर गईं थी. इन दोनों को एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया था. इसके बाद दोनों के लेकर खूब चर्चाएं भी हुईं और दोनों ट्रोल भी हुए. इससे पहले वह आदित्य ठाकरे के साथ लंच पर भी जा चुकी हैं.
यहां देखिए टाइगर श्रॉफ का इंस्टाग्राम पोस्ट-
वहीं, दिशा के तथाकथित ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने दिशा का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिशा एक रेस्टोरेंट में बैठी हैं और म्यूजिक पर डांसिंग स्टेप दिखा रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने लिखा,' तीन वेफलेस और तीन पैनकेक के बाद...जन्मदिन बर्थडे रॉकस्टार दिशा पाटनी.' दिशा ने इस पर रिएक्ट्स किया और लिखा, 'यू... थैंक्यू सुपरस्टार'
VIDEO: कार्तिक आर्यन ने लिया गुलाबो सिताबो चैलेंज, मां-बहन ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक