‘राधे’ सलमान खान की अगली रिलीज होगी. कुछ दिनों पहले सलमान खान ने खुद यह घोषणा की थी कि ‘राधे’ ईद पर थिएटरों में रिलीज हो सकती है. इस बात से फिल्म में सलमान के अपोजिट नजर आने वालीं Disha Patani बहुत खुश है.


दिशा अपनी खुशी जाहिर करते हुए वह कहती हैं, 'राधे सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं. अब इस फिल्म का मजा दर्शक सिनेमाघरों में ले पाएंगे  इसके लिए हम बहुत से लोगों के शुक्रगुजार हैं. बस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. मैं सभी लोगों से प्रार्थना करती हूं कि जब भी सिनेमाघर जाएं तो स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी सावधानियां जरूर बरतें.'


बता दें ‘राधे’ की ओटीटी रिलीज की खबरों के बीच सलमान खान ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि राधे थिएटर में रिलीज होगी.


सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था, "मैं माफी मांगता हूं कि मुझे सभी थिएटर‌ मालिकों को जवाब देने में काफी वक्त लगा. ऐसे माहौल में लिया जाने वाला यह एक बड़ा फैसला है. मैं सिनेमाघरों और एक्ज़ीबिटरों की आर्थिक दिक्कतों से अच्छी तरह से वाकिफ हूं और ऐसे में मैं 'राधे' को थिएटर्स में रिलीज कर उनकी मदद करना चाहता हूं. बदले में मैं चाहूंगा कि वे सिनेमाघरों में फिल्म देखने आने वाले दर्शकों की सुरक्षा का पूरा खयाल रखें. मैंने ईद पर फिल्म की रिलीज का वादा किया था और यह फिल्म इंशाअल्लाह 2021 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. इस साल ईद के मौके पर 'राधे' का थिएटर्स में लुत्फ उठाएं."


‘राधे’ का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, रणदीप हूडा और जरीना वहाब भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.


यह भी पढ़ें:


वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी में होंगे सिर्फ 50 गेस्ट, बॉलीवुड के ये दिग्गज हो सकते हैं फंक्शन में शामिल