बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने लुक्स और ग्लैमर के चलते सोशल मीडिया पर हाईलाइट बनी रहती हैं. एक्ट्रेस की हॉट और हैपनिंग तस्वीरें सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती है. ऐसी ही एक तस्वीर दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर की है. यह तस्वीर इन्होंने अपनी स्टोरी में शेयर की है, लेकिन इस बार उनकी ड्रेस नहीं बल्कि उनका कैप्शन इस पूरे इवेंट की हाईलाइट बना. क्योंकि एक विलन रिटर्न्स की पार्टी में पहुंची दिशा ने अपना मेकअप खुद किया.

 

जी हां यह खुलासा खुद दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम पर किया है. बीती रात अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया के लिए एक विलन रिटर्न की स्पेशल पार्टी रखी गई थी. स्पेशल पार्टी में तारा सुतारिया दिशा पाटनी एक साथ कई कातिलाना पोज देती नजर आई थी. दोनों के लुक्स बेमिसाल नजर आए जहां तारा सुतारिया चॉकलेट गर्ल बनकर दिखाई दी तो वहीं दिशा पाटनी क्या खूब लगीं.



लेकिन जब मेकअप वाली बात का खुलासा दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर किया, कि वह पार्टी में मेकअप खुद करके आई हैं तो यूजर्स के तरह तरह के कमेंट उनकी प्रोफाइल पर आने लगे. किसी ने कहा- मैडम इतना पैसा बचाने की क्या जरूरत है. तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि- मैडम जो भी हो आप खूब टैलेंटेड है.

 

दिशा पाटनी ने बिना मेकअप आर्टिस्ट के बेहतरीन मेकअप किया हुआ था. उनके इस लुक को देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वह मेकअप खुद करके आईं हैं. स्पेशल पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बीती रात से बज बनाए हुए हैं.