एक्टर टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक डांसिंग वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जोकि काफी वायरल हो रहा है. हालांकि यह एक थ्रोबैक वीडियो है. इस वीडियो में वह जस्टिन बीबर के सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं और अपनी शानदार डांसिंग मूव्स दिखा रहे हैं. इस वीडियो पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने रिएक्ट किया है.
टाइगर श्रॉफ ने डांसिंग वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'इस गाने को बहुत पसंद करता हूं. हैशटैग बिलीबर.' टाइगर खुद को जस्टिन बीबर का बहुत बड़ा फैन बताते हैं. इस डांस के वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस दिशा पटानी काफी प्रभावित हुई हैं. उन्होंने इस वीडियो पोस्ट पर तीन क्लैप हैंड (तालियां बजाते) इमोजी और हार्ट आई इमोजी को पोस्ट कर कमेंट किया.
यहां देखिए टाइगर श्रॉफ के डांस मूव-
ऐसा पहली बार नहीं है. दोनो कलाकार अक्सर एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते हैं और एक-दूसरे की तारीफें करते हैं. कुछ दिनों पहले तक बॉलीवुड के गलियारों में दोनों के रिलेशनिप और ब्रेकअप के चर्चे रहे थे. पहले दोनों अक्सर साथ नजर आते थे, लेकिन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं कहा है. दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं.
बात करें , वर्क फ्रंट की, तो टाइगर श्रॉफ आखिरी बार फिल्म बागी 3 में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक टाइगर श्रॉफ अब फिल्म होरीपंती 2 की तैयारी करेंगे. वहीं, दिशा पटानी की बात करें, आखिरी बार वो फिल्म मलंग में आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आई थी. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर भी थे.
टीवी के इन नामी कलाकारों ने अपना असली नाम बदलकर चमकाई किस्मत, जानें पूरी लिस्ट