Disha Patani: ‘पुष्पा’ से लेकर ‘लाइगर’ तक, इन बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी हैं दिशा पटानी!
Disha Patani Movies: पहले नंबर पर आती है फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) जिसमें दिशा पटानी को ‘ऊ अंतवा’ (Oo Antava) आइटम सॉन्ग ऑफर किया गया था.
![Disha Patani: ‘पुष्पा’ से लेकर ‘लाइगर’ तक, इन बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी हैं दिशा पटानी! Disha Patani rejected Pushpa, Mission Mangal and Liger and others Disha Patani: ‘पुष्पा’ से लेकर ‘लाइगर’ तक, इन बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी हैं दिशा पटानी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/dbc43e7675be3cf624492454508bc1af1657079953_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Disha Patani Rejected Big Movies: एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) जल्द ही जॉन अब्राहम (John Abraham) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ अपकमिंग फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villain Returns) में नज़र आने वाली हैं. दिशा ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. बहरहाल, आज हम इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर चुकीं दिशा के करियर फ्रंट की बात करेंगे और जानेंगे कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की किन चर्चित फिल्मों के लिए ना कह दिया था. इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती है फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) जिसमें दिशा पटानी को ‘ऊ अंतवा’ (Oo Antava) आइटम सॉन्ग ऑफर किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा ने इस सॉन्ग को करने से मना कर दिया था जिसके बाद एक्ट्रेस सामंथा इसमें नज़र आई थीं. इसी क्रम में दूसरी चर्चित फिल्म है विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ (Liger). इस फिल्म में विजय के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म पहले दिशा को ऑफर की गई थी लेकिन एक्ट्रेस को फिल्म की स्क्रिप्ट ही पसंद नहीं आई और उन्होंने इस फिल्म के लिए ना कह दिया था. बता दें कि फिल्म ‘लाइगर’ रिलीज होना है और इस फिल्म से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं.
ख़बरों की मानें तो दिशा फिल्म ‘मिशन मंगल’ (Mission Mangal) के लिए भी मना कर चुकी हैं. कहते हैं कि दिशा नहीं चाहती थीं कि कई एक्ट्रेसेस से सजी इस फिल्म में वे नज़र आएं. वहीं, दिशा एक अन्य फिल्म ‘मर्डर 4’ (Murder 4) को भी रिजेक्ट कर चुकी हैं. ख़बरों की मानें इस फिल्म में दिशा के अपोजिट एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) नज़र आने वाले थे.
आज 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं ये सुपरस्टार, कभी बस स्टेंड पर सोए, क्लीनर तक का किया काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)