दिशा पाटनी ने शेयर की अपनी थ्रोबैक तस्वीर, दिखा बेहद दिलकश अंदाज
दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर अपनी थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. जिसमें उनका बेहद बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है.
नई दिल्ली: इस समय देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर अपना ज्यादातर टाइम स्पेंड कर रही हैं और अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दिशा काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. उनका ये फोटो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
दिशा तस्वीर में सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं. दिशा का ये बोल्ड लुक उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. कुछ ही समय में उनके इस फोटो पर लाखों की संख्या में लाइक्स आ चुके हैं. इससे पहले दिशा ने अपना एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो में वह जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आईं थीं.
बता दें कि एक्ट्रेस दिशा पटानी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मलंग' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. फिल्म में दिशा के अलावा आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू नजर आए थे. फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए दिशा को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था.
काम के मोर्चे पर बात की जाए तो वह अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में सलमान खान के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म के रिलीज होने का फैन्स बड़ी बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं. फिल्म में सलमान खान, दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और मेघा आकाश नजर आएंगे. इस फिल्म के ईद के मौके पर रिलीज़ होने की उम्मीद है. यह फिल्म दक्षिण कोरियाई फिल्म 'वेटरन' की रीमेक है.
ये भी पढ़ें:
शिबानी दांडेकर के पेट डॉग ने उन्हें सोफे से गिराया, फरहान ने वीडियो शेयर कर लिखी ये मज़ेदार बात
उर्वशी रौतेला ने पूल में लिया ब्रेकफास्ट का आनंद, वायरल हो रहा है वीडियो