Disha Patani को चाहिए एक बॉयफ्रेंड, बोलीं- अगर भगवान ज्यादा दे तो कैसे मना कर सकती हूं
दिशा पाटनी का एक टिक टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दिशा का ये वीडियो उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है.
नई दिल्ली: इन दिनों घर पर रहकर बोर हो रही दिशा पाटनी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स का मनोरंजन कर रही हैं. दिशा का एक मजेदार टिक टॉक वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को दिशा ने अपने ऑफिशियल टिक टॉक अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में दिशा कहती नजर आ रही हैं, "मैं एक बॉयफ्रेंड चाहती हूं..लेकिन अगर भगवान मुझे चार या उससे ज्यादा बॉयफ्रेंड देते हैं, तो मैं कौन होती हूं इनकार करने वाली." दिशा का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है.
वीडियो में एक्ट्रेस का अलग अंदाज उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. कमेंट कर लोग दिशा के लुक और फनी वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. दिशा वीडियो में खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही है. ये पहले मौका नहीं है जब दिशा का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
???? ♬ original sound - buhlehle.x@dishapatani
हाल में दिए एक इंटरव्यू में दिशा ने बताया था कि वह इन दिनों लॉकडाउन के चलते घर पर बोर हो रही हैं. दिशा जल्द ही 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में नजर आएंगी. फिल्म में दिशा, सलमान खान, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं.
दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी दोस्ती को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. दोनों के एक साथ फोटो और वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे की सोशल मीडिया पर भी तारीफ करते रहते हैं. दिशा टाइगर के परिवार के काफी करीब हैं.
ये भी पढ़ें:
अक्षय कुमार को गे समझती थीं डिंपल कपाडिया, ट्वींकल-अक्षय की शादी को लेकर रखी गई थी ये शर्त