Disha Patani से लेकर Gauhar Khan तक..जिम में लड़कों से ज्यादा पसीना बहाती नजर आती हैं ये Actress, करती हैं वेटलिफ्टिंग
कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस केवल जिम में सिंपल वर्क आउट ही नहीं करतीं बल्कि वेट लिफ्टिंग जैसी हैवी एक्सरसाइज़ कर लड़कों की भी छुट्टी कर देती हैं. इस लिस्ट में दिशा पाटनी (Disha Patani) भी शामिल हैं.
![Disha Patani से लेकर Gauhar Khan तक..जिम में लड़कों से ज्यादा पसीना बहाती नजर आती हैं ये Actress, करती हैं वेटलिफ्टिंग Disha Patani to Gauhar Khan this actress does weightlifting in the gym Disha Patani से लेकर Gauhar Khan तक..जिम में लड़कों से ज्यादा पसीना बहाती नजर आती हैं ये Actress, करती हैं वेटलिफ्टिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/28/b12bbca1c58221aad9cf50383e2349a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Actresses Who Lifts Heavy Weights: समय समय की बात है...एक वक्त था जब जिम केवल मर्दों के लिए होते थे. वहां औरतों का कोई काम नहीं लेकिन आज समय बदल चुका है और अब पुरुषों से ज्यादा महिलाएं जिम में समय बिताती हैं, खुद को फिट रखने की वो हर कोशिश करती हैं जो होनी चाहिए. खासतौर से बॉलीवुड एकट्रेसेस. लेकिन कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस केवल जिम में सिंपल वर्क आउट ही नहीं करतीं बल्कि वेट लिफ्टिंग जैसी हैवी एक्सरसाइज़ कर लड़कों की भी छुट्टी कर देती हैं. खास बात ये है कि इस लिस्ट में मासूम सी दिखने वाली दिशा पाटनी (Disha Patani) भी शामिल हैं.
दिशा पाटनी (Disha Patani)
हाल ही में दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें दिशा कंधों पर 80 किलो वजन उठाए हुए थीं. इस वीडियो को देख फैंस भी हैरान रह गए.
View this post on Instagram
गौहर खान (Gauhar Khan)
गौहर खान भी वेटलिफ्टिंग करती हैं और ये बात उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताई थी. इस वीडियो में वो भारी वजन उठाती नजर आ रही हैं लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि उन्होंने कितना वजन कैरी किया. ये सवाल उन्होंने फैंस से ही पूछ लिया था.
View this post on Instagram
शिखा सिंह (Shikha Singh)
छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस शिखा सिंह भी खुद को फिट रखने के लिए खूब पसीना बहाती हैं. और वो वजन उठाने से भी नहीं चूकतीं. यकीन न हो तो ये वीडियो देख लीजिए.
View this post on Instagram
छवि मित्तल ( Chhavi Mittal)
छोटे पर्दे का बड़ा चेहरा और यूट्यूब स्टार छवि मित्तल न केवल वर्किंग लेडी हैं बल्कि वो 2 बच्चों की मां भी हैं. डिलीवरी के बाद शेप में वापस आने के लिए उन्होंने भी खूब मेहनत की और जिम में उन्होंने भी खूब पसीना बहाया. और वो हैवी वर्कआउट से भी नहीं चूकतीं.
View this post on Instagram
बानी जे (Bani J)
रियलिटी शो रोडीज को जीतने के बाद कुछ फिल्मो में नजर आ चुकीं बानी जे भी फिटनेस फ्रीक हैं. उनके दिन की शुरूआत वर्क आउट से ही होती है और वो हैवी वेट ल्फिटिंग से भी परहेज नहीं करतीं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ेंः KGF फेम Yash का घर देखकर चकरा जाएगा आपका सिर, करोड़ों के घर का कोना-कोना है आलीशान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)