Disha Patani ने अपने नए गाने में दिखाया ग्लैमरस अंदाज, 13 मई को रिलीज होगी फिल्म Radhe
हाल ही में दिशा पटानी ने अपने नए गाने 'सीटी मार' पर अपने ग्लैमर के कई रंग दिखाए. वीडियो में एक्ट्रेस अपना नया फोटोशूट करती दिखाई दे रही है. साथ ही डांस भी करती दिखाई दी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) इन दिनों इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस मालदीव की छुट्टियों से मुंबई लौटी है. इस के चलते उन्हें शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. इसके अलावा दिशा अपनी आने वाली फिल्म राधे को लेकर काफी एक्साइटेड भी. हाल ही में सलमान खान और दिशा पाटनी का इस फिल्म का एक नए गाया ‘सीटी मार’ रिलीज हुआ है. जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. फैंस भी इस गाने में दिशा के डांस को देखकर उसकी तारीफ करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि हाल ही में दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक धमाकेदार वीडियो साझा किया है. फैंस इस वीडियो को देखने के बाद अपनी आंखें नहीं हटा पा रहे हैं. दिशा पाटनी इस वीडियो में एक ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं. सबसे पहले वो गाने में ब्लैक ड्रेस में दिखाई दे रही है. वहीं वो शिमरी व्हाइट टॉप और जींस पहने हुए नजर आ रही हैं. उनके कर्ल बाल और स्मोकी मेकअप उनके लुक को और भी परफेक्ट बना रहा है. वीडियो में दिशा का गाना सीटी मार बज रहा है. इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आपको बता दें कि इस फिल्म में आपको मस्ती का पूरा डोज देखने को मिलेगा. साथ ही सलमान खान का रोमांस और भरपूर मनोरंजन भी देर्शकों को नजर आएगा. फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. फिल्म को सलमान खान के जरिए प्रस्तुत किया गया है. सलमान खान की ये फिल्म अगले महीने ईद के मौके पर यानी 13 मई को रिलीज की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

