5 साल पहले Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने के बावजूद करोड़ों की मालकिन हैं Disha Vakani, इतनी है नेटवर्थ!
Disha Vakani Birthday: दिशा भले ही अब इस शो को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन आज भी लोग उन्हें इसी नाम से जानते हैं.
![5 साल पहले Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने के बावजूद करोड़ों की मालकिन हैं Disha Vakani, इतनी है नेटवर्थ! Disha Vakani Birthday: Know Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dayaben networth and other details 5 साल पहले Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने के बावजूद करोड़ों की मालकिन हैं Disha Vakani, इतनी है नेटवर्थ!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/7534e5128cfd7c5df2fb7e3f244348951660700664505145_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Disha Vakani in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टेलीविजन की चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक दिशा वकानी (Disha Vakani) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. दिशा ने यूं तो फिल्मों और टीवी की दुनिया में काफी काम किया है लेकिन उन्हें पहचान कॉमेडी टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के जरिए मिली. इस शो में दया बेन का किरदार निभाकर वह घर-घर में पॉपुलर हो गईं. दिशा भले ही अब इस शो को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन आज भी लोग उन्हें इसी नाम से जानते हैं.
दिशा ने इस किरदार में इतनी तगड़ी परफॉरमेंस दी थी कि उनके शो छोड़ने के पांच साल भी अब तक कोई उन्हें इस किरदार में रिप्लेस नहीं कर पाया है. दिशा ने 2017 में शो से ब्रेक लिया था. वह मैटरनिटी ब्रेक पर गई थीं और एक बेटी की मां बनी थीं लेकिन इसके बाद दिशा फैमिली लाइफ में ऐसी व्यस्त हुईं कि उन्होंने शो छोड़ दिया और वापस नहीं लौटीं.
उन्हें शो में वापस लाने की कोशिश कई बार की गई लेकिन फिर भी ऐसा संभव नहीं हो पाया. वैसे, दिशा ने 2008 से शुरू हुए इस शो में लंबे समय तक यह किरदार निभाया और इसकी उन्हें अच्छी खासी फीस भी मिला करती थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये चार्ज किया करती थीं.
उनकी नेटवर्थ की बात करें तो ये तकरीबन 37 करोड़ रुपये के आसपास है. दिशा ने यह प्रॉपर्टी फिल्मों, विज्ञापन और अन्य ब्रांड एंडोर्समेंट बनाई है. उनके पति पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. इसी साल दिशा ने एक बेटे को जन्म दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)