Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 5 साल से शो में नहीं लौटीं Disha Vakani, ये एक्ट्रेसेस भी बन सकती थीं दयाबेन लेकिन नहीं बनी बात!
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Star Cast:शो में जेठालाल का रोल दिलीप जोशी (Dilip Joshi) निभाते हैं और दयाबेन का किरदार दिशा वकानी (Disha Vakani) निभाया करती थीं.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 5 साल से शो में नहीं लौटीं Disha Vakani, ये एक्ट्रेसेस भी बन सकती थीं दयाबेन लेकिन नहीं बनी बात! Disha Vakani is missing from Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah since 5 years, nobody replaced her Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 5 साल से शो में नहीं लौटीं Disha Vakani, ये एक्ट्रेसेस भी बन सकती थीं दयाबेन लेकिन नहीं बनी बात!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/5d198b7050ca9a70436b0e8b3ce63585_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast: टेलीविजन के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पॉपुलैरिटी किसी से छुपी नहीं है. यह शो 2008 में शुरू हुआ था और तब से लगातार दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. कहना गलत नहीं होगा कि इस शो को पॉपुलर बनाने में सबसे ज्यादा दो किरदारों का हाथ है और वो किरदार जेठालाल और दयाबेन के हैं. शो में जेठालाल का रोल दिलीप जोशी (Dilip Joshi) निभाते हैं और दयाबेन का किरदार दिशा वकानी (Disha Vakani) निभाया करती थीं.
दिशा ने 2017 में शो से ब्रेक ले लिया था और वह तब से शो में वापस नहीं लोटी हैं. दरअसल, 2015 में चाटर्ड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी करने के बाद दिशा 2017 में प्रेग्नेंट हो गई थीं. उन्होंने प्रेग्नेंसी के नौवें महीने तक शो में काम किया था लेकिन फिर बेटी को जन्म देने के बाद मैटरनिटी ब्रेक पर चली गई थीं. तब से दिशा शो में नहीं लौटीं. कई बार उनकी वापसी के कयास लगे लेकिन ये कयास अफवाह ही साबित हुए और दिशा शो में नहीं लौटीं.
इस बीच मेकर्स के उनके रिप्लेसमेंट तलाशने की भी खबरें आईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्यांका त्रिपाठी को दयाबेन का किरदार निभाने का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने ये कहकर रोल ठुकरा दिया कि वो कुछ ओरीजिनल करना चाहेंगी.
उनके अलावा टीवी एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी के भी दयाबेन बनकर शो में आने के कयास तेज़ हुए थे लेकिन बात नहीं बन पाई.अमी ने कहा था कि उनकी इस रोल में काफी दिलचस्पी थी लेकिन मेकर्स ने उन्हें मौका नहीं दिया.
इसके अलावा यूट्यूबर गरिमा गोएल के भी दयाबेन बनने के कयास लगे थे. दरअसल, गरिमा ने एक यूट्यूब वीडियो में खुद को दयाबेन की तरह दिखाया था लेकिन मेकर्स के साथ बात नहीं बनी और कोई भी दिशा को अब तक शो में रिप्लेस नहीं कर पाया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)