Anushka Sharma Virat Kohli News: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और और उनके पति विराट कोहली के बीच दूरी आ गई है. इस बात की जानकारी खुद अनुष्का शर्मा ने एक पोस्ट के जरिए दे दी है. इसका कारण बताया जा रहा है क्वारंटीन. असल में अनुष्का शर्मा, विराट कोहली का हौसला बढ़ाने के लिए दुबई पहुंची है. ऐसे में उनको क्वारंटीन में रहना पड़ गया है. वहीं अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की कुछ तस्वीरें शेयर कर अपना हाल बताया है.
दरअसल, अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक फोटो शेयर कि है जिसमें विराट कोहली को होटल के लॉन में खड़े होकर एक्ट्रेस को 'हाय' करते देखा जा सकता है. अनुष्का ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ''मैं इन दो कैप्शन में से एक नहीं चुन पाई- क्वारंटीन आपके दिल को और प्यार भरा बनाता है और बबल वाली जिंदगी के बीच प्यार. ओह, आप समझ ही गए होंगे.'' अनुष्का के इस पोस्ट को फैंस का खूब सारा प्यार मिल रहा है. वहीं सेलेब्स भी इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. रणवीर सिंह, सानिया मिर्जा संग कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अनुष्का शर्मा के पोस्ट पर कमेंट किया है. वही इन तस्वीरों के साथ-साथ वो अपनी बेटी वामिका के साथ भी कई तस्वीरे शेयर कर चुकी है. जिसको सोशल मीडिया पर लोगा का बहुत प्यार मिल रहा है. अनुष्का से उनके फैंस उनकी बेटी वामिका का चेहरा दिखाने की रिक्वेस्ट भी कर रहे है.
आपको बता दे कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी. यह शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, जिसमें दोनों के परिवार शामिल हुए थे. अनुष्का शर्मा के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार साल 2018 की फिल्म 'जीरो' में देखा गया था. इन दिनों अनुष्का कई विज्ञापनों में काम कर रही हैं और फिल्मों और सीरीज के प्रोडक्शन में भी व्यस्त हैं.