क्या दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के रिश्ते में हो चुकी थी 'वो' की एंट्री? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद का ब्रेकअप हो गया है. दिव्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके वरुण से अलग होने की जानकारी दी थी.
टीवी के फेमस कपल दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद अलग हो गए हैं. दिव्या और वरुण कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दिव्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके वरुण से अलग होने की जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर करके बताया कि वह वरुण से अलग हो रही हैं मगर वह हमेशा दोस्त रहेंगे. दिव्या का पोस्ट देखने के बाद फैंस चौंक गए हैं. दोनों के अलग होने की बात सुनकर फैंस का दिल टूट गया है. दिव्या से अलग होने के बाद वरुण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह किसी और एक्ट्रेस के साथ हैं. इसके बाद से वरुण के लिंकअप की खबरें आने लगी. कई लोग वरुण को खरी-खोटी सुनाने लगे. वरुण को खरी-खोटी सुनाने वाले लोगों को दिव्या ने खूब सुनाया है.
एक्ट्रेस मधुरिमा रॉय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वरुण सूद हुक्के का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. वरुण का ये वीडियो देखने के बाद दिव्या के फैंस ने मधुरिमा को होम ब्रेकर कहना शुरू कर दिया था. लोग वरुण के कैरेक्टर पर भी सवाल उठा रहे थे. ऐसे लोगों को दिव्या ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
Ok so this is the story #MadhurimaRoy uploaded on her insta account writing a love affair... Tagging #Varunsood
— Awain Rowan (@Awain_Rowan) March 6, 2022
And after #DivyaAgarwal announcing breakup she deleted all this!!
What is this man..
I just want #DivyaAgarwal to stay strong and do well in her life. pic.twitter.com/YCJyzHaVn0
दिव्या ने किया ट्वीट
दिव्या ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा-वरुण के कैरेक्टर के बारे में कोई कुछ मत कहना. हर सेपरेशन कैरेक्टर की वजह से नहीं होता है. वह एक ईमानदार इंसान हैं. ये मेरा फैसला है अकेले रहने का और किसी को उनके बारे में कुछ भी गलत कहने का कोई हक नहीं है. जिंदगी में इस तरह के फैसले लेने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है. रिस्पेक्ट.
Dare any one say anything about Varun’s character.. not every separation happens because of character!
— Divya Agarwal (@Divyakitweet) March 6, 2022
He is an honest man! It’s my decision to be alone no one has the right to speak anything rubbish !
It takes a lot of strength to take decisions like these in life !
Respect
आपको बता दें वरुण और दिव्या की पहली मुलाकात रियलिटी शो ऐस ऑफ स्पेस में हुई थी. जहां दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. शो के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था और उनके रिश्ते की शुरुआत हो गई थी. दिव्या और वरुण ने अपने रिलेशनशिप के बारे में कभी किसी से कुछ छुपाया नहीं. दोनों के परिवार भी एक-दूसरे से मिल चुके थे.
ये भी पढ़ें: अवॉर्ड शो में बबीता जी को देखते ही जेठालाल का हुआ ऐसा हाल, यूजर्स ने कहा- टप्पू के पापा ये क्या...
उर्फी जावेद ने फ्लॉन्ट किया अपना टैटू, वीडियो देख यूजर्स बोले- अतरंगी पीस