Bigg Boss OTT:  दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) इन दिनों बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) जीतने का जश्न मना रही हैं लेकिन आपको बता दें कि शो में उनकी जर्नी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही थी. शो की शुरुआत में हुए पहले वीकेंड का वार एपिसोड में ही उनकी करण जौहर (Karan Johar) से तू तू-मैं मैं हो गई थी. करण ने उन्हें यहां तक कह दिया था कि वो होस्ट हैं और दिव्या कंटेस्टेंट हैं इसलिए उन्हें वो लाइन क्रॉस नहीं करनी चाहिए.




हाल ही में एक इंटरव्यू में दिव्या ने करण जौहर के साथ अपने पंगे पर बात की है. दिव्या से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि करण जौहर से पंगे के बाद उनके लिए फिल्मों में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा?इसपर दिव्या ने कहा, बतौर आर्टिस्ट मैं कॉन्फिडेंट हूं कि बिना काम के तो नहीं मरूंगी. एक्टिंग मेरा प्रोफेशन है और मैं इसके लिए पैशनेट हूं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं केवल करण जौहर की फिल्म में ही अपना पैशन दिखा पाऊंगी. मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरा पैशन लोगों की सोच के साथ मैच करता है या नहीं. मैं जो करना चाहती हूं करती हूं. मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो करण जौहर की फिल्म है कोई रीजनल फिल्म है या शॉर्ट फिल्म है. अगर किसी को इम्प्रेस करने के बाद मुझे फिल्म मिलेगी तो ऑडियंस सबकुछ देख सकती है.ऑडियंस मुझे क्रिटीसाइज कर देगी अगर मैं एक्टिंग नहीं कर पाऊंगी फिर चाहे वो फिल्म मैंने कैसे भी पाई हो.




दिव्या ने आगे कहा कि वो अपने दिल की सुनती हैं और कोई उन्हें वो कहने से नहीं रोक सकता जो वो कहना चाहती हैं. दिव्या ने आगे कहा कि शो में जैसे-जैसे हफ्ते आगे बढ़ते गए, करण उन्हें समझने की कोशिश करते गए और अंत में वो उनके फैन हो गए.आपको बता दें कि दिव्या ने निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी को हराकर बिग बॉस ओटीटी का खिताब अपने नाम किया था.     


ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT Finale: Shamita Shetty-Nishant Bhat को पछाड़कर Divya Agarwal बनीं विनर, 25 लाख का मिला इनाम


Bigg Boss OTT जीतने के बाद Divya Agarwal ने नहीं की Shamita Shetty से बात, बताई ये वजह