वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल की यूं हुई थी मुलाकात, फिर प्यार चढ़ा परवान, अब ब्रेकअप पर खत्म हुई कहानी
दिव्या अग्रवाल (Divya Aggarwal) और वरुण सूद (Varun Sood) को क्यूट कपल के तौर पर देखा जाता था. लेकिन अचानक से ब्रेकअप की खबरों ने फैंस की नींदें उड़ा दी है. हालांकि इसके पीछे की वजह नहीं बताया है.
![वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल की यूं हुई थी मुलाकात, फिर प्यार चढ़ा परवान, अब ब्रेकअप पर खत्म हुई कहानी Divya Aggarwal And Varun Sood Love Story Started From Tv Show Know Full Story Here वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल की यूं हुई थी मुलाकात, फिर प्यार चढ़ा परवान, अब ब्रेकअप पर खत्म हुई कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/5364633e457717b12a7daa0922618bda_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss Ott) फेम दिव्या अग्रवाल (Divya Aggarwal) और वरुण सूद (Varun Sood) की गिनती क्यूट कपल में हुआ करती थी. दोनों को एक साथ देखना फैंस को खूब पसंद था, इस कपल के अचानक ब्रेकअप ने सबको चौंका कर रख दिया है. एक पोस्ट शेयर कर दिव्या ने ब्रेकअप के बारे में बताया. अपने पोस्ट के जरिए दिव्या (Divya) ने बताया कि वो जीना चाहती हैं, खुद के लिए सांस लेना चाहती हैं. साथ ही उन्होंने वरुण सूद (Varun Sood) को अच्छा लड़का बताते हुए कहा कि दोनों हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे. हालांकि दिव्या (Divya) ने ये नहीं बताया कि उनके ब्रेकअप का कारण क्या है. वरुण सूद संग रिलेशनशिप में आने से पहले दिव्या अग्रवाल (Divya Aggarwal) प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) को डेट किया करती थीं.
वहीं दूसरी तरफ वरुण सूद (Varun Sood) और बेनाफ्शा सूनावाला भी अलग हो चुके थे. इसी बीच साल 2018 में वरुण और दिव्या ने एमटीवी के शो एस ऑफ स्पेस में एक दूसरे का हाथ थाम एंट्री ली. सभी के सामने वरुण ने दिव्या को प्रपोज किया था. दिव्या (Divya) का पहले ब्रेकअप हुआ था, इसलिए उन्हें ऐसा लग रहा था कि कहीं ये सब पब्लिसिटी के लिए तो नहीं है. उसके बाद दिव्या और वरुण (Divya And Varun) कई शो में एक साथ नजर आए. 2019 से ये कपल लिव-इन में रहते थे. कई मौकों पर इन्हें कपल गोल सेट करते हुए देखा जाता था. बिग बॉस ओटीटी अगस्त 2021 में एंट्री से पहले दिव्या (Divya) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हम घर खरीदने के लिए मेहनत कर रहे हैं. शो में काम करके वो पैसे कमा रहा है, अब मेरी बारी है. बस हम अब अपने सपनों का घर बसाना चाहते हैं.
View this post on Instagram
दिव्या (Divya Aggarwal) ने आगे कहा था कि शादी से पहले हम सब कुछ सेट करना चाहते हैं. उम्मीद है कि साल 2022 तक हम लोग पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे और शादी कर लेंगे. अब जाहिर है जब दोनों ने शादी का प्लान कर लिया था तो आखिर 6 महीने में ऐसा क्या हुआ जो दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. फैंस इस खबर से काफी दुखी दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- पूजा बनर्जी ने किया खुलासा- प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीने अकेले काटे, रोना आता था, कुमकुम भाग्य छोड़ने की बताई ये वजह
ये भी पढ़ें:- 67 साल की उम्र में अनुपम खेर ने बनाई ऐसी बॉडी, फिटनेस के मामले में आज के एक्टर्स को दे रहे हैं टक्कर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)