Divya Bharti Life: दिव्या भारती (Divya Bharti) 90 के दशक की ऐसी अभिनेत्री थीं जो तेजी से सफलता की ओर बढ़ रही थीं लेकिन तभी उनकी रहस्यमयी मौत ने सबको हिला दिया. 25 जनवरी 1974 में जन्मीं दिव्या भारती को 9वीं क्लास में ही फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. 14 साल की उम्र में नंदू तोलानी ने उन्हें गुनाहों का देवता में कास्ट किया, लेकिन बाद में उन्हें संगीता बिजलानी ने रिप्लेस कर दिया.
दिव्या का एक वीडियो देखकर गोविंदा (Govinda) के भाई कीर्ति कुमार ने उन्हें अपनी फिल्म राधा का संगम में कास्ट किया. कीर्ति, दिव्या को लॉन्च करने के लिए बेहद उतावले थे लेकिन आखिरी समय में टीम ने दिव्या को हटाकर जूही को कास्ट कर लिया.साल 1990 में दिव्या ने तेलुगु फिल्म बोबली राजा से एक्टिंग डेब्यू किया और नीला पेन्ने, राउडी अल्लुड़ु, धर्म क्षेत्रम जैसी कई हिट फिल्में दी. 1992 में बॉलीवुड का हर बड़ा फिल्ममेकर दिव्या के साथ फिल्म बनाना चाहता था. विश्वात्मा से डेब्यू करने के ठीक बाद 1992 में दिव्या की बैक-टू-बैक 11 फिल्में रिलीज हुईं जिनमें से शोला और शबनम और दीवाना बड़ी हिट थीं.
शोला और शबनम फिल्म की शूटिंग के दौरान गोविंदा ने दिव्या की प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) से मुलाकात करवाई. दोनों में दोस्ती हुई फिर प्यार. महज 18 साल की उम्र में दिव्या ने इस्लाम कबूल कर सीक्रेटली साजिद से शादी कर ली. दिव्या साजिद के साथ मुंबई के तुलसी अपार्टमेंट में रहने लगीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 महीने बाद 5 अप्रैल 1993 में दिव्या की 5वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई हालांकि मौत के कारण आज तक पहेली बने हुए हैं. मरने से ठीक पहले दिव्या के पास 15 फिल्में थीं, जिनमें से कुछ 1993 में रिलीज हुईं, कुछ बंद हो गईं और कुछ दूसरी हीरोइन के साथ दोबारा शूट हुईं. इनमें लाडला, मोहरा, दिलवाले, विजयपथ, आंदोलन जैसी फिल्में शामिल थीं.