Divya Bharti Birth Anniversary : दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती ने इस्लाम धर्म अपनाकर की थी साजिद नाडियाडवाला से शादी, पिता थे सख्त खिलाफ
Happy Birthday Divya Bharti: दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती की मौत से एक समय पूरा देश शोकाकुल था. दिव्या के पिता साजिद से शादी के सख्त खिलाफ थे. बता दें कि महज 19 साल की उम्र में दिव्या ने साजिद से शादी के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था.
Happy Birthday Divya Bharti: 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री दिव्या भारती की जब अचानक मौत हुई तो पूरे देश में शोक की लहर फैल गई. दिव्या भारती के फैंस लाखों में थे और उनकी मौत से स्तब्ध थे. दिव्या का इस तरह सबको छोड़कर जाना परिवार के लिए भारी क्षति के तौर पर माना जा रहा था. दिव्या ने केवल 19 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री पर राज करना शुरू कर दिया था. इसकी एक खास वजह दिव्या की दमदार एक्टिंग थी. बता दें कि आज तक दिव्या की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है. बताया जाता है कि दिव्या ने आत्महत्या की थी. हालांकि, अब तक पूरी तरह इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है.
दिव्या भारती ने साजिद नाडियाडवाला से शादी करने के लिए कई इम्तिहान दिए थे. दिव्या भारती ने साल 1992 में साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी. शादी के एक साल बाद ही दिव्या भारती ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उस दौरान साजिद ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 19 साल की दिव्या भारती ने साजिद से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म को कबूल किया था. इस्लाम धर्म कबूल करने के बाद ही उन्होंने अपना नाम सना रखा था.
दिव्या भारती के पिता थे शादी के खिलाफ
दिव्या भारती साजिद नाडियाडवाला दोनों ने शादी गुपचुप तरीके से की थी. लेकिन दिव्या की इस शादी से उनका परिवार खिलाफ था साथ ही उनके पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी साजिद से शादी करें. दिव्या की शादी के बाद उनके पिता ने उनसे बात करनी तक बंद कर दी थी. लेकिन आज भी दिव्या भारती को इनकी प्यारी से मुस्कान और एक्टिंग के जाना जाता है.
एक के बाद कई फिल्मों का मिला ऑफर
साल 1992 में उनकी पहली हिंदी फिल्म आई थी जिसका नाम था विश्वात्मा. इसमें उनके अपोज़िट थे सनी देओल. फिल्म तो हिट हुई ही थी लेकिन उससे ज्यादा हिट हुआ फिल्म का गाना सात समंदर पार. इस एक फिल्म से दिव्या भारती के इतने चर्चे हुए उन्हें दिल का क्या कसूर, शोला और शबनम, दीवाना, बलवान जैसी हिट फिल्में ऑफर हुईं. इन सभी फिल्मों में उनके अपोज़िट उस वक्त के सुपरस्टार हीरो थे.
ये भी पढ़ें :-