देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार के सामने कई चुनौतियां हैं. दूसरी तरफ वैक्सीन ड्राइव भी सरकार चला रही है. ऐसे में स्टार्स भी इसमें बढ़-चढ़ कर रह हिस्सा ले रहे हैं. इस लिस्ट में एक्टर-प्रोड्यूसर दिव्या खोसला कुमार का नाम भी जुड़ गया है. दिव्या ने पिछले हफ्ते ही वैक्सीन लगवाई है और इसका वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. 


दिव्या के इस वीडियो पर फैन्स की भी प्रतिक्रिया आ रही है. प्रोड्यूसर भूषण कुमार की पत्नी दिव्या को कई लोग सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं जबकि कई लोगों ने उनसे सवाल किया है कि वैक्सीन लगवाते हुए उन्होंने मास्क क्यों उतार दिया था. दिव्या ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'वैक्सीनेशन डन. मैंने आज पहले डोज लगवा ली. हम इस मुश्किल समय में साथ हैं. वैक्सीन लगवाकर और गाइडलाइन फॉलो कर चलो वायरल को हराते हैं.'






दिव्या के इस वीडियो को देखने के बाद फॉलोअर्स ने पूछा, 'और वैक्सीनेशन सेंटर पर तुमने मास्क उतारने का फैसला किया? ये जानने के बावजूद भी कि कोरोना की दूसरी लहर कितनी गंभीर है.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'आपने मास्क क्यों उतार दिया जब आप वैक्सीन लगवा रहे थे. ये बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. ये अच्छा है कि आप वैक्सीनेशन ड्राइव प्रमोट कर रहे हो लेकिन प्रोटेकॉल क भी ध्यान रखो. आप सेलिब्रिटी हो. आप जो भी करोगे लोग उसे ही फॉलो भी करेंगे.'


हाल ही में एक्टर प्रीति जिंटा, अनुपम खेर और फिल्ममेकर तरुण मनसुखी ने अपनी दूसरी वैक्सीन डोज़ भी ले ली है. प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर वैक्सीन की दूसरी डोज़ लेते हुए तस्वीर भी शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, 'मैंने कोविड वैक्सीन का दूसरा शॉट भी ले लिया. मैं सभी से गुजारिश करती हूं कि वैक्सीन लगवाएं हम इससे कोरोना को आसानी से हरा सकते हैं.' पिछले ही महीने महाराष्ट्र सरकार ने 18-44 उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की घोषणा की थी.


ये भी पढ़ें-


बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना की ग्लैमरस तस्वीरें आई सामने, खूबसूरती के मामले में बड़ी बॉलीवुड अभिनेत्रियों को दे रही हैं मात


मीरा राजपूत से प्यार करते थे शाहिद कपूर, मां नीलिमा अजीम को बताने के दौरान खूब शरमाए थे एक्टर