टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया आज अपना 36वां बर्थडे मना रही हैं. दिव्यंका टीवी का काफी फेमस चेहरा है. उन्हें उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है और वह टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. दिव्यांका ने विवेक दाहिया के साथ शादी की है और वे उनके साथ बहुत खुश भी हैं. लेकिन दिव्यांका की लाइफ में एक समय ऐसा भी आया था जब वह काफी टूट गई थी. दरअसल ब्रेकअप होने की वजह से दिव्यांका काफी परेशान रहने लगी थीं. दिव्यांका के बर्थडे पर चलिए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से.
दिव्यांका का जन्म मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में आने का मन बनाया. इसके बाद उन्होंने जीटीवी के शो बनूं मैं तेरी दुल्हन से टीवी पर डेब्यू किया. इस सीरियल में दिव्यांका के साथ लीड रोल में शरद मल्होत्रा थे.
बनूं मैं तेरी दुल्हन में काम करने के दौरान ही दिव्यांका और शरद एक दूसरे से अट्रैक्ट हुए और फिर जल्द ही दोनों में प्यार का इजहार भी हो गया. टीवी की इस जोड़ी की प्रेम कहानी काफी सुर्खियों में रही.
दिव्यांका और शरद की लवस्टोरी को देखते हुए उनकी शादी करने के कयास भी लगाए जा रहे थे. लेकिन साल 2015 में दोनों के ब्रेकअप की खबर ने सभी को शॉक्ड कर दिया. राजीव खंडेलवाल के चैट शो के दौरान दिव्यांका ने बताया था कि वह शरद के साथ ब्रेकअप होने के बाद काफी टूट गई थी. वह इस कदर तनावग्रस्त हो गई थीं कि वह अंधविश्वास के लेवल तक चली गई.
ब्रेकअप से बाहर आने में दिव्यांका को काफी समय लगा. इसी दौरान उन्हें ये हैं मोहब्बते शो ऑफर हुआ. इस शो में साउथ इंडियन लड़की इशिता के किरदार में दिव्यांका हर किसी की फेवरेट बन गई थीं.
शो के दौरान ही उनकी मुलाकात विवेक दाहिया से हुई. ‘ये हैं मोहब्बतेंट के सेट पर दिव्यांका और विवेक की मोहब्त भी शुरू हो गई. इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया और परिवार की मर्जी से दिव्यांका और विवेक शादी के बंधन में बंध गए.
विवेक और दिव्यांका आज बेहद खुशहाल शादीशुदा जिंदगी गुजार रहे हैं. वह टीवी के सबसे अच्छे मैरिड कपल माने जाते हैं.
ये भी पढ़ें
सचिन-धोनी और मैरी कॉम के बाद अब विश्वनाथन आनंद पर बनेगी बायोपिक, जानिए डिटेल्स
कंगना रनौत ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, आने वाली फिल्म 'तेजस' को लेकर की बातचीत