फूलों से खेलती दिखीं फूलों से भी खूबसूरत Divyanka Tripathi, इश्क में डूबी हुई आईं नजर
Divyanka Tripathi Video: दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम (Divyanka Tripathi Instagram) पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो किसी गार्डन में नजर आ रही हैं.
![फूलों से खेलती दिखीं फूलों से भी खूबसूरत Divyanka Tripathi, इश्क में डूबी हुई आईं नजर Divyanka Triathi shares video enjoying in garden, actress will be seen in Khatron Ke Khiladi 11 soon फूलों से खेलती दिखीं फूलों से भी खूबसूरत Divyanka Tripathi, इश्क में डूबी हुई आईं नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/07/0f4cff7a42115969461904a5ea464621_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Divyanka Tripathi Video: फूलों सा चेहरा तेरा...कलियों सी मुस्कान है...दिव्यांंका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को देखकर गाने की ये लाइनें अक्सर याद आ जाती हैं. भई अब दिव्यांका हैं ही इतनी खूबसूरत तो हम क्या कर सकते हैं. वहीं अब खूबसूरती की ये मलिका फूलों से खेलती हुईं नजर आई हैं लेकिन फूल ज्यादा खूबसूरत हैं या दिव्यांका ये अंदाजा लगाना काफी मुश्किल हो रहा है और ये फैसला हम आप पर ही छोड़ रहे हैं. दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम (Divyanka Tripathi Instagram) पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो किसी गार्डन में नजर आ रही हैं...चलते चलते वो एक पेड़ के पास पहुंचती हैं जिस पर गुलाबी फूल लगे हैं...दिव्यांका जैसे ही उस पेड़ की डाली को हिलाते हैं तो वैसे ही उन पर फूलों की बारिश होने लगती है.
View this post on Instagram
दिव्यांका की इस तस्वीर पर उनके फैंस जहां खूब कमेंट कर रहे हैं तो प्यारे रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दिव्यांका ने लिखा - एक अच्छे दिन का होना बहुत अच्छा होता है.
खतरों के खिलाड़ी 11 में दिखेंगीं दिव्यांका
दिव्यांका त्रिपाठी इस बार खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में नजर आने वाली हैं जहां वो खतरनाक स्टंट करती दिखाई देंगीं. अब तक केवल संस्कारी बहू के किरदार में ही दिव्यांका को देखा गया है लेकिन इस रियलिटी में दिव्यांका की एक अलग साइड देखने को मिलेगी. शो के कई प्रोमो वीडियो सामने आ चुके हैं जिनमें दिव्यांका त्रिपाठी हाथ में मगरमच्छ लिए नजर आ रही हैं. दिव्यांका हाल ही में केपटाउन से शो की शूटिंग करके लौटी हैं.
17 जुलाई से टेलीकास्ट होगा शो
वहीं शो की शूटिंग पूरी होने के बाद अब इसकी टेलीकास्ट की डेट सामने आ चुकी है. 17 जुलाई से शो टेलीकास्ट होगा. जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी के अलावा राहुल वैद्य, श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, विशाल आदित्य सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे.
ये भी पढ़ेंः आम लोग ही नहीं बल्कि जाने माने कलाकार भी मांग रहे हैं Sonu Sood से मदद, अब Shagufta Ali ने लगाई मदद की गुहार
ये भी पढ़ेंः Urvashi Rautela ने अपने एक फोटोशूट में पहना 28 लाख का लहंगा, 1 करोड़ की ज्वेलरी से सजी थीं एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)