Divyanka Tripathi Break Up: टेलीविजन एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) आखिरी बार खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 (Khatron Ke Khiladi 11) में देखा गया था. उस शो में उन्हें हैरतअंगेज टास्क करते देख दर्शक दांतों तले उंगलियां दबा ली थी. वैसे भी दिव्यांका (Divyanka) चाहे टेलीविजन पर किसी सीरियल में काम करें या रियलटी शो में, दर्शक उन्हें हमेशा से खूब सारा प्यार देते नजर आते हैं. दिव्यांका (Divyanka) प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियों में तो रहती ही हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी कभी चर्चा में रह चुकी है.


जी हां, दरअसल, दिव्यांका (Divyanka) एक समय टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थीं. दोनों की नजदीकियां टीवी शो बनूं मैं तेरी दुल्हन (Banoo Main Teri Dulhann) के सेट पर बढ़ी थीं जिसमें ये दोनों पति पत्नी के किरदार में थे. सीरियल में काम करते हुए दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए और फिर इनका लिव इन रिलेशन शुरू हुआ. दोनों तकरीबन 8 आल तक रिलेशन में रहे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद दोनों के लिए ही सब कुछ भुलाना आसान नहीं था. दिव्यांका  (Divyanka Breakup) अपने ब्रेकअप से जुड़ी बुरी यादें शेयर करते हुए एक इंटरव्यू में रो पड़ी थीं. उन्होंने कहा था कि शरद के साथ रिश्ता निभाने के लिए उन्होंने कई सारे त्याग दिए थे, वो हर तरह से उन्हें खुश रखने की कोशिश करती थीं लेकिन इसके बावजूद जब उनका रिश्ता टूट गया तो उन्हें काफी दुःख हुआ था. दिव्यांका (Divyanka) के मुताबिक, ब्रेक अप के बाद तबियत भी खराब रहने लगी थी और उनका शूटिंग पर भी मन नहीं लगता था.




ये भी पढ़ें:- Shakti Kapoor Son Detained: बेंगलुरु में रेव पार्टी के बाद शक्ति कपूर का बेटा गिरफ्तार, सिद्धांत पर ड्रग्स लेने का आरोप


वहीं शरद (Sharad) ने ब्रेकअप पर कहा था, मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता लेकिन इतना कहूंगा कि वो सुंदर रिश्ता था, जब शादी की बात शुरू हुई तो मेरे हाथ-पाँव ठंडे पड़ गए. उस समय मैं काफी इममैच्योर था, एक इंसान में समय के साथ मेच्योरिटी आती है, हां मैंने गलतियां की थीं, एक इंसान होने के नाते हम सभी गलतियाँ करते हैं, मुझे पांच सालों बाद इस बात का अहसास हुआ, मुझे ये तभी एहसास होना चाहिए था लेकिन कोई बात नहीं. हम आगे बढ़ चुके हैं. वो (दिव्यांका) (Divyanka) बहुत खुश है और मैं उन्हें शुभकामना देता हूं. 




ये भी पढ़ें:- Siddhanth Kapoor Profile: फिल्मी करियर रहा फ्लॉप, बॉलीवुड में डेब्यू से पहले DJ का काम करते थे श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर!