ऐसे हुई थी Divyanka Tripathi और Vivek Dahiya की पहली मुलाकात, दिव्यांका के पेरेंट्स ने लिया था विवेक का लंबा इंटरव्यू
Divyanka Tripathi And Vivek Dahiya Love Story: दिव्यांका त्रिपाठी ने अपनी शादी वाले दिन सिंपल और एलिगेंट लुक से सभी को अपना दिवाना बना दिया था.
![ऐसे हुई थी Divyanka Tripathi और Vivek Dahiya की पहली मुलाकात, दिव्यांका के पेरेंट्स ने लिया था विवेक का लंबा इंटरव्यू Divyanka tripathi and vivek dahiya first date was organised by a co actor ऐसे हुई थी Divyanka Tripathi और Vivek Dahiya की पहली मुलाकात, दिव्यांका के पेरेंट्स ने लिया था विवेक का लंबा इंटरव्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/a5fca70cae09fbcf6ca4822eda782d8b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Divyanka Tripathi And Vivek Dahiya Love Story: दिव्यंका त्रिपाठी और विवेक दहिया टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं. दिव्यंका त्रिपाठी खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग पूरी करके वापस मुंबई लौटी आई हैं. यहां इस कपल ने अपनी शादी की पांचवी सालगिरह साथ मनाई. दिव्यंका त्रिपाठी ने साल 2016 में विवेक दहिया से शादी की थी. क्या आपको पता है दोनों की पहली मुलाकात उनके कलीग ने फिक्स करवाई थी. एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ने बताया था कि, दोनों एक दूसरे को नहीं जानते थे, लेकिन उनकी पहली मुलाकात उनके दोस्तों ने करवाई थी.
View this post on Instagram
विवेक आगे बताया था कि, ‘दिव्यंका की मां उस समय अपनी बेटी के शादी के लिए लड़का ढूंढ रही थी. लेकिन दिव्यंका के दोस्तों ने उनकी मां को मेरा नाम बताया. लेकिन उससे पहले हमारी पहली मुलाकात दोस्तों ने फिक्स की थी. मेरे एक दोस्त से दिव्यंका की मां ने उन्हें ये कहा था कि, अगर अच्छा लड़का हो तो उन्हें बताए. फिर उसके बाद मेरे दोस्त ने दिव्यंका की मां को फोन किया और मेरा नाम बताया.’
विवेक ने आगे बताया कि, ‘मेरे दोस्त के नाम बताने के बाद उनकी मां ने ये कहा कि हां मुझे भी वह पसंद है. इसके बाद उस दोस्त ने मुझे और दिव्यंका को डेट पर भेज दिया. मुझे पहली नज़र में ही दिव्यांका से प्यार हो गया था.' एक इंटरव्यू में दिव्यंका त्रिपाठी ने बताया था कि, 'विवेक का इंटरव्यू मेरे पिता, बहन और जीजाजी ने लिया था. जबकि उनके परिवार ने भी मेरा इंटरव्यू लिया था.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)