लाइव चैट में Divyanka Tripathi और Vivek Dahiya से सोशल मीडिया यूज़र ने पूछ लिया ऐसा सवाल, बिफर पड़े विवेक
गुरुवार को दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और उनके पति विवेक दहिया (Vivek Dahiya) लाइव थे जहां उन्होंने ढेर सारी बातें कीं और फैंस के सवालों के मजेदार जवाब भी दिए.
![लाइव चैट में Divyanka Tripathi और Vivek Dahiya से सोशल मीडिया यूज़र ने पूछ लिया ऐसा सवाल, बिफर पड़े विवेक Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya were upset after hearing the question of social media user during live chat लाइव चैट में Divyanka Tripathi और Vivek Dahiya से सोशल मीडिया यूज़र ने पूछ लिया ऐसा सवाल, बिफर पड़े विवेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/29/2469be911b5e3c108315d38f65c6a11a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivek Dahiya is Upset During Live Chat: दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) इन दिनों खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) शो से खूब वाहवाही बटोर रही है. अभी शो शुरू हुए दो हफ्ते ही हुए हैं लेकिन शो के होस्ट और दर्शकों को अभी से उनमें विनर नजर आने लगा है. वहीं गुरुवार को दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और उनके पति विवेक दहिया (Vivek Dahiya) लाइव थे जहां उन्होंने ढेर सारी बातें कीं और फैंस के सवालों के मजेदार जवाब भी दिए. लेकिन एक सवाल पर विवेक दहिया ने थोड़ी नाराजगी जाहिर की और तुरंत ही खबरों को खंडन भी कर दिया.
फैंस के सवाल पर बिफरे विवेक दहिया
इस लाइव चैट के दौरान दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया से एक सोशल मीडिया यूजर ने उनकी प्रेगनेंसी की खबरों को लेकर सवाल किया. हालांकि दिव्यांका इस सवाल का जवाब दे ही रही थी कि विवेक ने बीच में रोकते हुए बोला कि इस बात को हवा देना ठीक नहीं होगा. क्योंकि इस पर कुछ भी कहा जाएगा तो ये खबर बन जाएगा. ऐसे में उन्होंने थोड़े सख्त लहजे में साफ कहा कि फिलहाल दिव्यांका प्रेगनेंट नहीं हैं और अभी दोनों ने इस बारे में कुछ भी प्लान नहीं किया है.
8 जुलाई, 2016 को हुई थी शादी
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी 8 जुलाई, 2016 को हुई थी. हाल ही में दोनों ने अपनी शादी की पांचवी सालगिरह मनाई है. दोनों इस दौरान एक लॉन्ग रोड ट्रिप पर निकले. हाल ही में विवेक दहिया वेब सीरीज स्टेट ऑफ सीज़ टेंपल अटैक में नजर आए जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है तो वहीं दिव्यांका खतरों के खिलाड़ी में धूम मचा रही है. खबर ये भी है कि दिव्यांका को बड़े अच्छे लगते हैं 2 शो ऑफर हुआ है. हालांकि वो इसे करेंगी या नहीं ये आने वाले वक्त में पता चलेगा.
ये भी पढ़ेंः Manyata Dutt ने कहा था, Sanjay Dutt का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं लोग, मैं बैरीकेड बनकर उन्हें रोक देती हूं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)