Divyanka Tripathi Qalification: दिव्यांका त्रिपाठी की गिनती टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में होती है. दिव्यांका का जन्म 14 दिसंबर 1984 में भोपाल में हुआ था. एक्ट्रेस के परिवार का ग्लैमरस वर्ल्ड से कुछ भी लेना देना नहीं था. अपने मेहनत और टैलेंट के दम पर दिव्यांका त्रिपाठी ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई.
दिव्यांका त्रिपाठी के पिता का नाम नरेंद्र त्रिपाठी है, जो फार्मासिस्ट हैं. मां का नाम नीलम त्रिपाठी है, जो एक आर्ट एकेडमी की ओनर हैं. पति विवेक दहिया भी एक्टर हैं, इन दिनों कि मुलाकात ये है मोहब्बतें के सेट पर हुई थी. दिव्यांका (Divyanka) ने अपने होमटाउन भोपाल से पढ़ाई-लिखाई की है. स्कूल के दिनों में ही ड्रामा आदि का हिस्सा बना करती थीं. पढ़ाई के दौरान ही ऑल इंडिया रेडियो के एक एपिसोड को होस्ट किया है, जिसके लिए उन्हें 800 रुपये मिले थे.
बता दें उत्तराखंड के नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग उत्तरकाशी से दिव्यांका त्रिपाठी ने पर्वतारोहण का कोर्स किया था. खतरों के खिलाड़ी में दिव्यांका त्रिपाठी ने जबरदस्त स्टंट किया और अपने साहस का नमूना पेश किया. दिव्यांका त्रिपाठी के पिता चाहते थें कि उनकी बेटी एनसीसी में पार्टिसिपेट करें. वैसे दिव्यांका हमेशा से आर्मी ऑफिसर बनना चाहती थीं.
ये भी पढ़ें:- Watch: कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को साथ देख झूम उठा फैंस का दिल, एक दूसरे में खोए हुए नजर आए दोनों
मिस भोपाल रह चुकी हैं दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका (Divyanka Triapthi) ने भोपाल राइफल एकेडमी से राइफल शूटिंग की भी ट्रेनिंग ली है, इस दौरान एक्ट्रेस ने गोल्ड मेडल भी हासिल किया था. साल 2003 में दिव्यांका त्रिपाठी ने मिस भोपाल का खिताब अपने नाम किया था. साल 2004 में वो द जी सिने स्टार्स की खोज में शामिल हुई थीं, इस शो की भी दिव्यांका विनर बनीं. अपने करियर की शुरुआत दिव्यांका त्रिपाठी ने दूरदर्शन के शो से किया था. हालांकि, दिव्यांका को असली पहचान मिली बनूं मैं तेरी दूल्हन से. लेकिन दिव्यांका ये है मोहब्बतें शो में इशिता भल्ला की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों पर था गईं. साल 2017 में दिव्यांका नच बलिए 8 की भी विनर बनी थीं.
ये भी पढ़ें:- Dheeraj Dhoopar ने बेबी बॉय के नाम का किया खुलासा, Dad मोमेंट शेयर करते हुए लिखा दिल छू लेने वाला नोट