साल भर में करोड़ों कमाती हैं दिव्यांका त्रिपाठी, आलीशान घर से लेकर लग्जरी कार तक की हैं मालकिन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्यांका की नेटवर्थ तकरीबन 20 करोड़ है और वह साल भर में डेढ़ करोड़ रुपये तक कमा लेती हैं.
![साल भर में करोड़ों कमाती हैं दिव्यांका त्रिपाठी, आलीशान घर से लेकर लग्जरी कार तक की हैं मालकिन Divyanka Tripathi networth, home, car and fees details साल भर में करोड़ों कमाती हैं दिव्यांका त्रिपाठी, आलीशान घर से लेकर लग्जरी कार तक की हैं मालकिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/b81259df0a12a3856b254c5bcb093377_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिव्यांका त्रिपाठी सबसे पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने कड़े संघर्ष के बाद अपने दम पर टेलीविजन इंडस्ट्री में जगह बनाई है. दिव्यांका का कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड नहीं था. उनके घर में कोई एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता था. भोपाल की दिव्यांका पहले मुंबई पहुंचीं और फिर यहां काम ढूंढने के संघर्ष में लग गईं. उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक टीवी सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' के जरिए मिला.
इस शो में दिव्यांका ने लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई और उन्हें शो के जरिए जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली. दिव्यांका को इस सीरियल के जरिए घर-घर में पहचान मिल गई. इसके बाद दिव्यांका ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ती चली गईं. उन्होंने इस शो के बाद ये हैं मोहब्बतें समेत कई टीवी सीरियलों में काम किया.
लगातार हिट सीरियलों के चलते दिव्यांका टीवी की टॉप एक्ट्रेस बन गईं. वह शो के एक एपिसोड के लिए तकरीबन 1.50 लाख रुपए प्रति दिन चार्ज करती थीं. मेहनत के दम पर दिव्यांका ने अच्छी-खासी कमाई करनी भी शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने मुंबई के पॉश इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा. दिव्यांका के इस घर की कीमत तकरीबन चार करोड़ रुपये बताई जाती है.
इसके अलावा दिव्यांका ने बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कार भी ख़रीदी थी जिसकी कीमत करीबन 50 लाख रुपये से भी ज्यादा बताई जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्यांका की नेटवर्थ तकरीबन 20 करोड़ है और वह साल भर में डेढ़ करोड़ रुपये तक कमा लेती हैं.
कपूर परिवार की इस लड़की से होने वाली थी अजय देवगन की शादी ? एक्ट्रेस ने फिर खुद बताई सच्चाई
'पठान' के सेट से शाहरुख खान की तस्वीरें हुईं वायरल, लंबे बालों में दिखा एकदम अलग लुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)