जब Sharad Malhotra से 9 साल पुराना रिश्ता टूटने की बात याद कर रो पड़ी थीं Divyanka Tripathi, कह दी थी ये बात
दिव्यंका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) कभी सीरियल ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ में को-स्टार रहे शरद मल्होत्रा के साथ रिलेशन में थीं. यह रिश्ता पूरे 8 सालों तक चला था जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
![जब Sharad Malhotra से 9 साल पुराना रिश्ता टूटने की बात याद कर रो पड़ी थीं Divyanka Tripathi, कह दी थी ये बात Divyanka Tripathi once broke down while talking about break-up with Sharad Malhotra जब Sharad Malhotra से 9 साल पुराना रिश्ता टूटने की बात याद कर रो पड़ी थीं Divyanka Tripathi, कह दी थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/a19b21fb923f932c0a6503844c247a89_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sharad Malhotra Divyanka Tripathi Relationship: छोटे पर्दे की सक्सेसफुल एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. दिव्यंका का नाम ना सिर्फ आज टीवी की सबसे पॉपुलर बल्कि सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शुमार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्यंका प्रति एपिसोड 1 से 1.50 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं. बहरहाल, आज बात दिव्यंका की लाइफ के एक ऐसे मोमेंट की करेंगे जी काफी चर्चाओं में रहा था. यह घटना है दिव्यंका का ब्रेकअप जिसके बारे में एक्ट्रेस ने कुछ साल पहले एक शो में खुलकर बात की थी.
आपको बता दें कि विवेक दहिया से शादी होने से पहले दिव्यंका टीवी सीरियल ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ में को-स्टार रहे शरद मल्होत्रा के साथ रिलेशन में थीं. यह रिश्ता पूरे 8 सालों तक चला था जिसके बाद दिव्यंका और शरद का ब्रेकअप हो गया था.
शो में दिव्यंका ने कहा था, ‘मैने इस रिश्ते को बचाए रखने की हर संभव कोशिश की थी. क्या आप जानते हैं इस रिश्ते को बचाने के लिए मैं किस हद तक गई थी ? मैं अंधविश्वास पर यकीन करने लगी थी. मैं अजीब-अजीब लोगों से मिलने लगी थी और उनसे एक ही सवाल पूछती थी कि, ‘क्या किसी ने उसके ऊपर कुछ किया है ? 8 सालों के रिश्ते के बाद ऐसा कैसे हो सकता है ?’
राजीव के शो में ब्रेकअप के बारे में बात करते समय दिव्यंका कुछ भावुक भी हो गई थीं और रो पड़ी थीं , इस वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था. आपको बता दें कि शरद से ब्रेकअप के बाद दिव्यंका ने टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में अपने को-स्टार रहे विवेक दाहिया से शादी कर ली थी. विवेक और दिव्यंका की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड पंकज भाटिया ने करवाई थी. बताते चलें कि 8 जुलाई 2016 को एक निजी आयोजन में विवेक दाहिया और दिव्यंका की शादी हुई थी.
ये भी पढ़ें:
करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं Divyanka Tripathi, लग्जरी कार से लेकर आलीशान घर तक की झलक देखिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)