Divyanka Tripathi Break Up: जब Sharad Malhotra से ब्रेकअप के बाद छलका था दिव्यांका का दर्द, कहा- 'मैं स्टुपिड थी'
Divyanka Tripathi Break Up Story: दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने कहा था, मैंने सब कुछ ट्राय किया. अपने रिश्ते को बचाने के लिए क्या आप जानते हैं कि मैं किस हद तक गई?
![Divyanka Tripathi Break Up: जब Sharad Malhotra से ब्रेकअप के बाद छलका था दिव्यांका का दर्द, कहा- 'मैं स्टुपिड थी' Divyanka Tripathi once broke down while talking about break-up with Sharad Malhotra Divyanka Tripathi Break Up: जब Sharad Malhotra से ब्रेकअप के बाद छलका था दिव्यांका का दर्द, कहा- 'मैं स्टुपिड थी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/a6a6ccd09637fa68761124468e1b81bc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Divyanka Tripathi Sharad Malhotra Break Up: दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) टेलीविजन की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. दिव्यांका की शादी टेलीविजन एक्टर विवेक दहिया (Vivek Dahiya) से हो चुकी है लेकिन एक समय वह एक्टर शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में थीं. आपको बता दें कि दोनों तकरीबन 8 साल तक रिश्ते में थे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद एक इंटरव्यू में दिव्यांका अपना दर्द बयां करते-करते रो पड़ी थीं.
उन्होंने कहा था, मैंने सब कुछ ट्राय किया. अपने रिश्ते को बचाने के लिए क्या आप जानते हैं कि मैं किस हद तक गई? मैं अंधविश्वास तक की राह पर चल पड़ी थी. मैं अजीबोगरीब लोगों से मिलने लगी थी और उनसे पूछती थी क्या किसी ने उस पर (शरद) कुछ किया है? आठ साल बाद ऐसा कैसे हो सकता है? फिर एक ऐसा पॉइंट आया जब मैंने खुद से सवाल किया कि किसी का प्यार पाने के लिए जब मुझे इतना कुछ करना पड़ रहा है तो क्या वो सच में प्यार है? इससे अच्छा तो अकेले रहना है. ये समझने में वक्त लगा कि वो रिश्ता मेरे लिए नहीं था. अंधविश्वास बहुत ही बुरी चीज थी, उसमें कभी नहीं फंसना चाहिए, मैं स्टुपिड थी .
दिव्यांका ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि ब्रेकअप से उबरना उनके लिए काफी मुश्किल था. वह शूटिंग पर भी अपना ध्यान नहीं लगा पाती थीं और अक्सर रो पड़ती थीं. उन्हें ऐसा लगने लगा था कि उनकी जिंदगी खत्म हो गई है. वो कहीं अपना ध्यान नहीं लगा पाती थीं और बीमार भी रहने लग गई थीं.
बता दें कि शरद से ब्रेकअप के बाद दिव्यांका की जिंदगी में विवेक दहिया की एंट्री हुई. दोनों ने 2016 में शादी की. वहीं शरद ने भी टीवी एक्ट्रेस रिपकी भाटिया से 2019 में शादी का अपना घर बसा लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)