स्ट्रगल के दिनों को याद कर Divyanka Tripathi का छलका दर्द, बोलीं- मेकर्स कहते थे, कोई नहीं देखेगा तुम्हें
Divyanka Tripathi Opened Up: दिव्यांका त्रिपाठी बेशक अब टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें मेकर्स अपने शो में कास्ट नहीं करना चाहते थे.
Divyanka Tripathi On Her Struggle Days: दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) की गिनती टीवी की टॉप एक्ट्रेस में होती है. दिव्यांका आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं और उन्होंने ये सब अपनी मेहनत और स्ट्रगल के दम पर हासिल किया है. टीवी सीरियल्स में अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर में पहचान बनाने वाली दिव्यांका ने हाल ही में ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल हाल ही में दिव्यांका (Divyanka) ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में याद किया. वैसे तो दिव्यांका ने करियर के शुरुआती दौर में डीडी नेशनल के शोज में काम किया. लेकिन उन्हें असली पहचान मिली बनूं मैं तेरी दुल्हन में विद्या की भूमिका निभाकर. हालांकि इस शो ने दिव्यांका को जितनी पॉपुलैरिटी दिलवाई, उतना ही उनके करियर में रुकावट भी साबित हुई.
बनूं मैं तेरी दुल्हन में दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) भोली भाली विद्या प्रताप सिंह की भूमिका में नजर आई थीं और इसके बाद से उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. दिव्यांका को अपनी लाइफ ट्रैक पर लाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिव्यांका (Divyanka) ने खुलासा किया कि उन्हें करियर के शुरुआती दौर में किस तरह के रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है. एक्ट्रेस ने कहा कि रिजेक्शन को उन्होंने अपनी लाइफ में कभी भी रिजेक्शन की तरह नहीं लिया. अगर उन्हें किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनाया जाता था, तो वो यही सोचती थीं कि मेरे काम की वहां डिमांड नहीं है कोई.
ये भी पढ़ें:- Ananya Pandey Emotional: छोटी बहन को लेकर इमोशनल हुईं अनन्या पांडे, लिखा- 'फ्लाई हाई माई लिटिल बर्ड..'
रिजेक्शन को दिव्यांका ऐसे करती थीं हैंडल
साथ ही ये भी हो सकता है कि वो एक ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हों, जो मुझसे अलग परफॉर्म करने वाला हो, अलग दिखने वाला हो. दिव्यांका ने आगे कहा कि आलू तो हूं नहीं मैं जिसे हर सब्जी में घोल दिया जाए. दिव्यांका (Divyanka) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि बनू मैं तेरी दुल्हन में उन्हें तुलसी और पार्वती की तरह से टाइपकास्ट किया गया था. कहीं ना कहीं यही वजह थी कि कई शोज के मेकर्स ने उन्हें कास्ट नहीं किया.
मेकर्स दिव्यांका को इस वजह से नहीं करते थे कास्ट
मेकर्स ये कहते थे कि आप तुलसी और पार्वती जैसी लगती है, ऐसे में आपको फिर से कास्ट नहीं किया जा सकता है. क्योंकि आपको देखना कोई पसंद नहीं करेगा. दिव्यांका (Divyanka) ने इस बारे में आगे कहा कि हमारे पास उस दौर में इतने मौके नहीं हुआ करते थे, ऐसे में मुझे खुद पर शक होने लगा था. कई बार तो ऐसा महसूस होने लगा था कि सामान बांधू और वापस भोपाल चली जाऊं. लेकिन कुछ तो ऐसी चीज थी, जिसने मुझे यहां रोक लिया.
ये भी पढ़ें:- Bhojpuri Song: शिल्पी राज की सुरीली आवाज पर झूमे Ankush Raja और नीलम गिरी