Bade Acche Lagte Hain 2: भारतीय टेलीविजन पर सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले शो की बात करें तो वो है एकता कपूर का शो 'बड़े अच्छे लगते हैं.' इसमें कोई शक नहीं की ये शो हिट शो की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. पहले सीज़न की शानदार सफलता के बाद निर्माता अब इसका दूसरा सीज़न लेकर आ रही हैं. हाल ही में खबर आई थी कि 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के लिए एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया को अप्रोच किया गया था. हालांकि दिव्यांका ने खुलासा किया है कि वो शो नहीं कर रही हैं क्योंकि वो किरदार को अपने आप से रिलेट नहीं कर पा रही हैं.





दिव्यांका ने अपने फैन्स के साथ बातचीत करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन किया. जिसमें उनके साथ उनके पति विवेक दहिया भी दिखाई दिए. खतरों के खिलाड़ी 11 की कंटेस्टेंट ने अपने जीवन के कई पहलुओं के बारे में इस दौरान बात की, जिसमें उन्होंने हालिया प्रोजेक्ट के बारे में भी बात की थी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो आने वाले समय में किस टाइप के किरदार निभाना चाहती हैं. लाइव के दौरान दिव्यांका ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के लिए एक लुक टेस्ट दिया था, लेकिन उन्होंने शो को ठुकरा दिया क्योंकि वो किरदार से अपने आप को रिलेट नहीं कर पा रही थीं.





दिव्यांका ने बताया, ‘हां, मुझे बड़े अच्छे लगते हैं 2 ऑफर किया गया था और मैंने शो के लिए एक लुक टेस्ट भी दिया था. लेकिन मैंने शो के लिए हां नहीं कहा क्योंकि मैं किरदार से खुद को रिलेट नहीं कर पा रही थी. जब भी मैं कोई प्रोजेक्ट लेती हूं तो मैं पूरी तरह से उसमें खुद को समर्पित कर देती हूं और मैं किरदार को पूरी तरह से महसूस नहीं कर पा रही थी. इसलिए मुझे शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 को ना कहना पड़ा.’