दिव्यांका त्रिपाठी पिछले कुछ समय से डेली सोप की दुनिया से दूर हैं. अभिनेत्री को आखिरी बार टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें में’ देखा गया था और फैन्स कुछ समय से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने हाल ही में क्राइम पेट्रोल की एक सीरीज को होस्ट किया है और अब खतरों के खिलाड़ी 11 में भाग लिया. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऐसा सुनने में आ रहा था कि कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार दिव्यांका त्रिपाठी निभाते हुए दिखाई देंगी, लेकिन हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी ने इन सब अफवाहों को लेकर अपनी बात रखी है.






 


जैसा कि सभी जानते हैं दयाबेन का किरदार दिशा वकानी ने निभाया था. अभिनेत्री ने 2017 में मैटरनिटी ब्रेक के लिए शो छोड़ दिया था और तब से वह दूर हैं. कई बार उनकी वापसी की अफवाहें भी उड़ीं, लेकिन कुछ भी सामने ऐसा नहीं आया. यहां तक ​​​​कि असित कुमार मोदी ने भी हाल ही में अपनी चुप्पी तोड़ी और फैन्स से कहा कि उन्हें कुछ और महीने चाहिए. समय-समय पर कई अभिनेत्रियों के नाम दयाबेन की भूमिका निभाने के लिए सामने आए है. हालिया अफवाहों में से एक ये भी है कि दिव्यांका त्रिपाठी दयाबेन का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी. लेकिन ऐसा लगता है ये सब बस एक अफवाह है.



एक इंटरव्यू के दौरान दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा, ‘इस तरह की अफवाहें ज्यादातर निराधार और बिल्कुल झुठी होती हैं. ये एक शानदार शो है, जिसकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इसे करने के लिए उत्सुक हूं. मैं एक नई चुनौती की तलाश में हूं.'  दिव्यांका के बयान से यह साबित है कि उनकी दयाबेन की भूमिका के लिए असित मोदी के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है.