Divyanka Tripathi ने स्ट्रगल के दिनों को लेकर किया खुलासा, बोलीं- शुरुआती दिनों में होना पड़ता था टॉर्चर
Divyanka Tripathi Facts: दिव्यांका त्रिपाठी की गिनती बेशक आज छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेस में होती है. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब दिव्यांका के छवि को खराब करने की खूब कोशिश की गई थी.
![Divyanka Tripathi ने स्ट्रगल के दिनों को लेकर किया खुलासा, बोलीं- शुरुआती दिनों में होना पड़ता था टॉर्चर Divyanka Tripathi Shared Her Struggle Story And Said In Early Days I Tortured Every Days Divyanka Tripathi ने स्ट्रगल के दिनों को लेकर किया खुलासा, बोलीं- शुरुआती दिनों में होना पड़ता था टॉर्चर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/b44ddf735e3444d4f8527316d3a237ba1661240708349280_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Divyanka Tripathi Struggle: टीवी इंडस्ट्री के सफल चेहरों में दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) की गिनती होती है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्हें करियर के शुरुआती दिनों में कितना टॉर्चर होना पड़ा था. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्होंने अपनी जर्नी में जो कुछ भी देखा है, उसके लिए काफी थैंकफुल हैं. दिव्यांका ने ये भी कहा कि करियर के शुरुआती दौर में काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा था साथ ही काफी टॉर्चर भी किया गया था उन्हें. एक्ट्रेस ने कहा कि जब मैं उन सब बीतें पलों के बारे में सोचती हूं तो बहुत ही ज्यादा थैंकफुल होती हूं.
इसके पीछे की वजह ये है कि मुझ पर जो भी प्रेशर पड़ा, मैं जितने फ्रस्टेशन से अपनी लाइफ में गुजरी, आप के लिए उसने मुझे तैयार किया है. हमारी लाइफ में हमें जो भी अनुभव मिलते हैं, फिर चाहे वो अच्छे हों या बुरे, उन्हें हमेशा ही संजोह कर रखना चाहिए. क्योंकि ये वो लिटिल जेम है, जिसकी वजह से आपकी लाइफ खूबसूरत हो जाती है. दिव्यांका (Divyanka) ने ये भी बताया कि इंडस्ट्री से उस दौरान उन्हें कई गलत प्रस्ताव मिले थे, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. दिव्यांका ने ये भी खुलासा किया कि जब उन्होंने प्रस्ताव को ठुकराया, उस दौरान काफी सावधानी भी बरतीं.
ये भी पढ़ें:- Rashmika Madan Reacts To A Fan: फैन ने रश्मिका मंदाना से 'पुष्पा 2' के लिए की ये गुजारिश, एक्ट्रेस ने इस तरह दिया जवाब
दिव्यांका के चरित्र को खराब करने की हुई थी साजिश
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो पूरी कोशिश करते हैं कि महिलाओं की छवि खराब कर दी जाए, अगर किसी कारण से उनका इगो हर्ट हो जाए. इस दौरान दिव्यांका (Divyanka) ने कहा कि उनके चरित्र को भी खराब करने की पूरी कोशिश की गई थी. हालांकि दिव्यांका (Divyanka) के करियर के शुरुआती दौर में ये सब हुआ था. दिव्यांका ने ये भी कहा कि वैसे हर पुरुष ऐसा नहीं होता है, मेरे कुछ बुरे अनुभव रहे हैं वो अलग बात है. कुछ पुरुष ऐसे होते हैं जो कभी ना नहीं सुनना चाहते हैं. दिव्यांका कि बात करें तो आखिरी बार उन्हें स्टार प्लस के शो ये है मोहब्बतें में देखा गया था.
ये भी पढ़ें:- Juhi Parmar और Sachin Shroff की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से नहीं थी कम, पहली डेट पर हो गए थे एक-दूसरे से गुस्सा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)