पहली सैलरी हमेशा याद रहती है फिर चाहे वो कम मिले या ज्यादा. आज हम आपको टेलीविजन अभिनेत्रियों की पहली सैलरी के बारे में बताने जा रहे हैं. बात करेंगे दिव्यांका त्रिपाठी, हिना खान, शिवांगी जोशी, सुरभि ज्योति जैसी एक्ट्रेसेस की और जानेंगे आखिर कितनी थी इनकी पहली सैलरी...







1) दिव्यांका त्रिपाठी: ये है मोहब्बतें, बनूं मैं तेरी दुल्हन जैसे टीवी सीरियलों के जरिए पहचान बनाने वाली दिव्यांका ने ऑल इंडिया रेडियो में शो होस्ट करके पहली सैलरी के तौर पर 250 रुपए की कमाई की थी.







2)हिना खान: हिना टेलीविजन सीरियलों में आने से पहले दिल्ली के एक कॉल सेंटर में काम किया करती थीं जहां उन्हें 40,000 रूपए की सैलरी मिला करती थीं. 







3) सुरभि ज्योति: टेलीविजन इंडस्ट्री में जगह बनाने से पहले कबूल है एक्ट्रेस सुरभि एक रेडियो जॉकी के तौर पर काम करती थीं जिसके लिए 10,000 रुपए सैलरी मिलती थी. यह सुरभि की पहली जो थी. 







4) शिवांगी जोशी: टीवी एक्ट्रेस 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने पहली कमाई एक एड शूट करके की थी. उन्हें इसके बदले में 10,000 रुपए मिले थे. 


 







5) श्रद्धा आर्या:  टेलीविजन एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने भी एक एड शूट करके अपने जीवन में पहली बार पैसे कमाए थे. उनकी पहली कमाई ही 10,000 रुपए थी. श्रद्धा ने रियलटी शो सिनेस्टार की खोज में भी हिस्सा लिया था जिसमें वह रनर अप थीं. श्रद्धा ने मैं लक्ष्मी तेरे आँगन की , तुम्हारी पाखी, ड्रीम गर्ल जैसे टीवी शोज में काम किया था.2017 से वह सुपरहिट सीरियल कुंडली भाग्य में डॉक्टर प्रीता के किरदार में नजर आ रही हैं.         


 


ये भी पढ़ें:


Indian Idol 12 से एलिमिनेट हुए Sawai Bhatt तो इमोशनल हो उठीं Amitabh Bachchan की नातिन Navya, जानिए क्या कहा?


18 साल बड़े Manish Raisinghan से अफेयर की अफवाह पर बोलीं Avika Gor- 'वो उम्र में मेरे पापा से थोड़े ही छोटे हैं'