Divyanka Tripathi ने कहा- गलत प्रस्ताव ठुकराने पर मेरी इमेज खराब करने की कोशिश की गई
दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा कि कुछ लोगों ने मुझ पर जोर आजमाइश करने की कोशिश की थी. मैंने कभी भी किसी को सफल नहीं होने दिया.
छोटे पर्दे की सबसे कामयाब अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी को शुरुआती समय में काफी संघर्ष करना पड़ा था. हाल ही उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ गलत प्रस्ताव मिले, जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया.
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक दिव्यांका ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'शुरुआती समय में उतार-चढ़ाव आए थे और उस समय मैं बहुत टॉर्चर भी की गई थी. लेकिन जब मैं उस बारे में आज सोचती हूं तो बहुत थैंकफुल भी होती हूं, क्योंकि जितना भी प्रेशर मुझ पर पड़ा, जितनी भी हताशा से मैं गुजरी हूं, उसने मुझे आज के लिए शेप किया है. हमें अपने सारे अनुभव, अच्छे हों या बुरे, उन्हें संजोकर रखना चाहिए क्योंकि वो कुछ लिटिल जेम होते हैं जो हमारी लाइफ को सुंदर बनाते हैं.'
दिव्यंका त्रिपाठी की मानें तो कुछ लोग गलत प्रस्ताव लेकर आते हैं. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं किसी के दवाब में नहीं आती थी. लेकिन कुछ लोगों ने मुझ पर जोर आजमाइश करने की कोशिश की थी. मैंने कभी भी किसी को सफल नहीं होने दिया.'
दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा, 'सभी पुरुष इस प्रकार के नहीं है. हालांकि मेरे कुछ बुरे अनुभव है. कुछ पुरुष ऐसे हैं जो 'ना' नहीं सुनना चाहते. वह गलत प्रस्ताव देते हैं और अभद्र टिप्पणी करते हैं. इसके अलावा सम्मान भी चाहते हैं. अगर आप उनका विरोध करते हैं या सम्मान नहीं करते तो वह आपका नाम खराब करने का प्रयास करते हैं.'
यह भी पढ़ें:
Geeta Basra ने सुनाई खुशखबरी, दूसरी बार पापा बनने वाले हैं Harbhajan Singh