देशभर में फैली कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने अभी तक कई लोगों की जान ले ली है. टीवी और बॉलीवुड पर भी इसका असर साफ दिखाई दे रहा है. मुंबई में कोरोना के बढ़ते केसों को देखकर सरकार ने वहां पर 15 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया है. इसकी की वजह से सभी सीरियल और फिल्मों की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है. वहीं टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बता दें कि दिव्यांका की चाची राखी त्रिपाठी को भी कुछ वक्त पहले कोरोना हुआ था और इसी चलते हाल ही में उनका निधन हो गया.


कोरोना के चलते दिव्यांका की चाची राखी का निधन


इस दुखद खबर की जानकारी दिव्यांका मां नीलम त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर सभी को दी है. इसके लिए उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया और लिखा कि, मेरी देवरानी राखी त्रिपाठी का स्वर्गवास हो हो गया. सभी से अनुरोध है घर पर रहें, सुरक्षित रहें. वहीं  दिव्यांका ने अभी तक इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.




फेमस लेखक और गायक पंडित किरण मिश्र का भी हुआ निधन


बताते चलें कि कोरोना की वजह से ही धार्मिक गीतों के लिए फेमस और खई फिल्मी गाने भी लिखने वाले पंडित किरण मिश्र का भी निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनों से वो मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे. साथ ही ये भी बता दें तकि उन्होंने करीब  15 दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी. लेकिन फिर भी वो कोरोना वायरस का शिकार हो गए.  


ये भी पढ़ें-


Vivek Death: तमिल अभिनेता विवेक का निधन, सीने में दर्द के बाद चेन्नई में कराया गया था भर्ती


जब आदित्य नारायण के साथ डांस करते हुए मंच पर गिर गई थीं नेहा कक्कड़, वायरल हो रहा वीडियो