Divyanka Tripathi Dance on Bawla song: दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) इन दिनों भले ही किसी भी शो का हिस्सा न हों लेकिन सोशल मीडिया पर फिर भी वो खूब छाई रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटोज शेयर कर दिव्यांका लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वहीं शुक्रवार को दिव्यांका ने एक और मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें वो घर की छट पर मस्त मस्त मौसम में मस्त मस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं वो भी सिंगर बादशाह (Badshah) के नए गाने Bawla पर. 


घर की छत पर दिव्यांका का डांस 
दिव्यांका ने जो वीडियो शेयर की है उसमें वो बैंगनी रंग का सूट पहने और आंखों पर काला चश्मा लगाए नजर आ रही हैं. और बैकग्राउंड में बज रहा है बादशाह का नया गाना Bawla Song. इन दिनों ये गाना खूब पसंद किया जा रहा है और दिव्यांका भी इसी गाने पर जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं. 






इस वीडियो को शेयर करते हुए दिव्यांका ने कैप्शन में लिखा – मस्त मौसम और नो रोमांस, बेबी डू बावला डांस. 


इंस्टाग्राम पर हुए 15.8 मिलियन फोलोअर्स
वैसे आपको बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी छोटे पर्दे की सबसे चर्चित टेलीविजन एक्ट्रेस में से एक हैं. जिनकी सोशल मीडिया पर आज भी तगड़ी फैन फोलोइंग है. हाल ही में दिव्यांका के इंस्टाग्राम पर 15.8 मिलियन फोलोअर्स हो चुके हैं. इंस्टा स्टोरी पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए दिव्यांका ने अपनी खुशी भी जाहिर की. फिलहाल दिव्यांका खतरों के खिलाड़ी में खूब धूम मचा रही हैं. वो हर टास्क में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं और रोहित शेट्टी तो उन्हें इस सीजन की फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट तक करार दे चुके हैं. दिव्यांका ने शो के पहले ही हफ्ते में खतरनाक टास्क को चुटकियों में बिना डरे पूरा किया था जिसकी तारीफ हर किसी ने की थी. सोशल मीडिया पर इस टास्क को लेकर खूब चर्चा हुई थी.


ये भी पढ़ेंः प्यार में बदली दोस्ती तो झटपट शादी के बंधन में बंध गए ये टीवी सेलेब्स


ये भी पढ़ेंः In Pics: दिव्यांका त्रिपाठी को सता रही है कैपटाउन की याद, ब्लू शर्ट ड्रेस में शेयर की बेहद ही क्यूट तस्वीरें