वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल पिछले पांच और छह दिन से अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. पहले तो 6 मार्च को दिव्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर वरुण सूद संग ब्रेकअप के बारे में कहा था. उसके बाद से लोग लगातार वरुण सूद को ब्रेकअप का जिम्मेदार ठहराने लगे. अब इस पूरे मामले पर वरुण सूद ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्वीट किया है. साथ ही उन्होंने लोगों से गुजारिश की है कि उन्हें स्पेस दिया जाए. हालांकि इस कपल के ब्रेकअप से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है. लेकिन वहीं कुछ लोग वरुण और दिव्या को ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं.


दिव्या के पोस्ट पर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- अरे यार कितना पकाओगी, ब्रेकअप तो घर तक रखा जा सकता है,लेकिन अटेंशन कैसे मिलेगी फिर.ये सब बकवास बंद करो. वहीं वरुण सूद के पोस्ट पर भी यूजर ने कमेंट किया- क्या मजाक है यार, आप लोगों को ये ,सारी चीजें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लेकर नहीं आना चाहिए था, अगर आप शांति और स्पेस चाहते थे तो. इतना ही नहीं बल्किआप लोग डेली ट्वीट कर रहे हैं, ये ऐसा लग रहा है जैसे पीआर का स्टंट हो.










मैं उम्मीद करता हूं कि आप दोनों साथ आए जाएं, जिससे हम कपल के तौर पर आपको सराह सकें, ऑल द बेस्ट. वहीं एक यूजर ने यहां तक लिख दिया कि बात को पब्लिक तुम लोगों ने किया है, स्टोरीज और ट्वीट डालकर. अब लोग तो बात करेंगे ही. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्या और वरुण के ब्रेकअप की वजह एक्टर की बेस्ट फ्रेंड मधुरिमा रॉय को बताया गया है. हालांकि दिव्या ने खुद इन खबरों का खंडन किया है.






ये भी पढ़ें:- द कपिल शर्मा शो में अक्षय कुमार लगाएंगे हंसी के रंग, बताया कैसे खेलते हैं होली


ये भी पढ़ें:- Holi 2022: इस बार होली पर यह गाना नहीं सुना तो क्या सुना! कमाल की है त्रिधा चौधरी और पावर स्टार पवन सिंह की जोड़ी