'दीया और बाती हम' फेम एक्टर दीपिका सिंह ने कोरोना पॉजिटिव मां के दाखिले के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल से की अपील
इंस्टाग्राम पर जारी किये गये एक वीडियो के जरिए दीपिका ने कहा कि 4-5 दिन पहले दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में दीपिका की मां का कोरोना टेस्ट हुआ था और टेस्ट में वो कोरोना पॉजिटिव निकलीं.
!['दीया और बाती हम' फेम एक्टर दीपिका सिंह ने कोरोना पॉजिटिव मां के दाखिले के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल से की अपील 'Diya Aur Baati Hum' fame actor Deepika Singh appeals to Chief Minister Kejriwal for admission of Corona positive mother 'दीया और बाती हम' फेम एक्टर दीपिका सिंह ने कोरोना पॉजिटिव मां के दाखिले के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल से की अपील](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/13030329/deepika.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुम्बई: स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल 'दीया और बाती हम' से लोकप्रिय हुई अभिनेत्री दीपिका सिंह-गोयल ने आज बताया कि दिल्ली में रहनेवाली उनकी 59 मां कोरोना पॉजिटिव हैं और उन्हें दिल्ली के अस्पताल में दाखिला नहीं मिल रहा है.
इंस्टाग्राम पर जारी किये गये एक वीडियो के जरिए दीपिका ने कहा कि 4-5 दिन पहले दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में उनकी मां का कोरोना टेस्ट हुआ था और टेस्ट में वो कोरोना पॉजिटिव निकलीं, मगर जब उनके पापा उनकी कोरोना रिपोर्ट लेने गये तो उन्हें कोरोना की रिपोर्ट देने की बजाय उन्हें उस रिपोर्ट की एक फोटो लेने को कहा गया. दीपिका का कहना है कि इस कोरोना रिपोर्ट की फोटो के आधार पर उनकी मां को दिल्ली के किसी अस्पताल में दाखिला नहीं मिल रहा है.
ऐसे में दीपिका ने इस वीडियो के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार से अपील की है कि उनकी कोरोना पॉजिटिव मां को अस्पताल में दाखिला दिलाने में मदद करें.
इस वीडियो में बेहद भावुक नजर आ रही दीपिका ने कहा कि इस वक्त उनकी मां काफी बीमार हैं और उनकी तबीयत लगातार खराब होती जा रही है. दीपिका ने बताया कि उनकी मां दिल्ली के पहाड़गंज के आर्यानगर इलाके में 45 लोगों के साथ ज्वाइंट फैमिली में रहती हैं और ऐसे में उनके साथ रहनेवाले सभी को कोरोना होने की संभावना है.
दीपिका ने कहा कि उनके परिवार में से उनके पापा में भी कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं और उनकी दादी को को भी सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है. उनके मुताबिक, ऐसे में परिवार के अन्य लोगों का भी टेस्ट लिया जाना जरूरी है.
दीपिका ने चार मिनट के इस वीडियो पोस्ट में दीपिका ने विस्तार से अपनी बात रखते हुए कहा है कि वो 2 साल के बेटे की मां हैं और ऐसे में वो खुद अपनी मां के पास दिल्ली नहीं जा पा रही हैं और यही वजह है कि उन्होंने अपनी बहन अनामिका सिंह को मां की देखभाल के लिए भेजा है. दीपिका का कहना है कि बहन भी मां के दाखिले को लेकर बेहद परेशान हैं और ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करें.
उल्लेखनीय है दीपिका सिंह ने सीरियल 'दीया और बाती हम' में लीड अभिनेत्री का किरदार निभाया था और यह सीरियल कई सालों तक लगातार लोकप्रियता के ऊंचे पायदान पर रहने में कामयाब रहा था.
ये भी पढ़ें: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'नट्टू काका को नहीं मिली शूट की इजाजत, बोले- शूटिंग नहीं करुंगा तो...
छह महीने की हुईं कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की बेटी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई अनायरा शर्मा की ये तस्वीरट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)