Bhojpuri Song: Akshara Singh और Monalisa के साथ पवन सिंह ने फरमाया ताबड़तोड़ रोमांस, देखें रोमांटिक वीडियो
Bhojpuri News: 4 साल पहले रिलीज हुआ ये गाना आज भी ताबड़तोड़ व्यूज इकट्ठा करता नजर आ रहा है. इस शानदार गाने को वेव म्यूजिक पर रिलीज किया गया है.
![Bhojpuri Song: Akshara Singh और Monalisa के साथ पवन सिंह ने फरमाया ताबड़तोड़ रोमांस, देखें रोमांटिक वीडियो Diya Gul Kara Rani Pawan Singh Akshara Singh Monalisa Bhojpuri Hit Songs Bhojpuri Song: Akshara Singh और Monalisa के साथ पवन सिंह ने फरमाया ताबड़तोड़ रोमांस, देखें रोमांटिक वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/581bc723a6c066bf780edd780a51954b1657697746_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diya Gul Kara Rani Video Song: भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी दमदार वीडियोस के लिए हमेशा से ही चर्चा के बाजार में छाए रहे हैं .जब भी पवन सिंह मोनालिसा (Monalisa) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ नजर आते हैं, तो उनकी वह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया के गलियारों पर वायरल हो जाती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर इन तीनों स्टार्स की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जो काफी साल पुरानी है. लेकिन वीडियो में इन तीनों के बीच चल रहा लव ट्रायंगल देखने लायक है. ताबड़तोड़ रोमांस करते हुए इन स्टार्स की ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुकी है. बेशक ये वीडियो काफी पुरानी है लेकिन फिर भी इस वीडियो का चार्म दर्शकों को अपना दीवाना बनाया जा रहा है. इस वीडियो का टाइटल दिया गुल करा रानी रखा गया है.
4 साल पहले रिलीज हुआ ये गाना आज भी ताबड़तोड़ व्यूज इकट्ठा करता नजर आ रहा है. इस शानदार गाने को वेव म्यूजिक पर रिलीज किया गया है. इस वीडियो पर 5. 5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं. लाखों दर्शकों ने इस वीडियो को जमकर लाइक किया है. साथ ही कमेंट करते हुए अपने जज्बातों को और अपने प्यार को जाहिर किया है.
दर्शकों के प्यार की वजह से ही आज यह सितारे भोजपुरी जगत के नामी सितारे बन पाए हैं. मोनालिसा से लेकर पवन सिंह और पवन सिंह से लेकर अक्षरा सिंह का नाम आज हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस और एक्टर की लिस्ट में शुमार हो चुका है. बता दें पवन सिंह के शानदार गाने के लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)