बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है. वरुण धनव ने पिछले महीने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से अलीबाग के एक होटल में शादी की. इस शादी में उनके दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए. अब कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी अपने बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड वैभव रेखी से शादी करने जा रही हैं. ये शादी 15 फरवरी को होगी.


प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह की पूरी प्लानिंग तय हो चुकी है. ये शाादी समारोह दो दिन तक चलेगा, लेकिन ये बहुत ही छोटे स्तर पर होगा. इस शादी में दीया के इंडस्ट्री से कुछ करीबी दोस्त उनकी शादी में शामिल होंगे. कुल मिलाकर शादी में 50 से भी कम लोग रहेंगे. लोगों को शादी का निमंत्रण पहले ही भेज दिया गया है. ये शादी पारंपरिक तरीके से होगी. शादी में एक रजिस्ट्रार भी शामिल होगा और उनकी शादी का रजिस्ट्रेशन करेगा.


नहीं होगा संगीत समारोह


शादी में कोई संगीत समारोह नहीं होगी लेकिन शादी के पहले दोनों के परिवार वाले एक साथ इकट्ठा होंगे और कुछ क्वालिटी टाइम साथ में बिताएंगे. शादी की तैयारियां काफी जोरों पर चल रही है. बता दें कि दीया और वैभव के रिलेशनशिप के बारे में आज तक कोई नहीं जानता था. ये भी हैरान कर देने वाला है कि दोनों कभी एक साथ स्पॉट भी नहीं हुए.


दोस्त रहे हैं वैभव और दीया


दीया मिर्जा के बारे में सभी लोग जानते हैं. वैभव रेखी पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. दीया और वैभव पिछले कुछ साल से एक अच्छे दोस्त रहे हैं. वैभव मुंबई के पाली हिल इलाके में रहते हैं. दीया 39 साल की हैं और ये उनकी दूसरी शादी होने जा रही है. इससे पहले साल 2014 में उन्होंने साहिल संगा नाम के एक बिजनेसमैन से की थी. दीया उनके साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस भी चलाती थी, लेकिन साल 2019 में उन्होंने तलाक ले लिया.


ये भी पढ़ें-


Ankita lokhande अपने ब्वॉयफ्रेंड के संग Valentines Day मनाने के लिए मुंबई से हुई रवाना


Bigg Boss 14: Devoleena Bhattacharjee हुई क्या घर से बेघर, नहीं एंट्री ले पाएंगे Eijaz Khan, Paras ने बदली गेम