Dia Mirza का नहीं हुआ 'कन्यादान' और 'बिदाई', एक्ट्रेस ने बताई अपनी Marriage की ये खासियत
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा की शादी में कई परंपराओं को तोड़ा है. एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी फैंस को दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि उनकी शादी एक महिला पंडित ने करवाई. शादी के दौरान उनका 'कन्यादान' नहीं और न ही उनकी 'बिदाई' हुई.
एक्ट्रेस दीय मिर्जा ने 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की. शादी के बाद उनका कन्यादान और विदाई नहीं हुई. दीया मिर्जा ने अपनी इस शादी में कई परंपराओं को तोड़ा है. उनकी शादी के मंत्र एक महिला पंडित ने पढ़े थे. दीया मिर्जा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी शादी की खासियत के बारे में बताया है.
दीया द्वारा शेयर की गई तस्वीर में एक बुजुर्ग महिला पंडित दिख रही हैं. ये महिला शादी के मंत्र पढ़ रही हैं. जबकि दीया मिर्जा और वैभव काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और हवन में कुछ सामग्री डाल रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"मेरी शादी उस जगह पर हुई जहां मैं 19 साल से रह रही हूं. मुझे गर्व है कि बिना प्लास्टिक के इस्तेमाल और बिना कोई बर्बादी किए मैंने ये शादी की."
महिला पंडित ने करवाई शादी
दीया ने आगे लिखा,"सजावट के लिए जो भी सामान इस्तेमाल किया गया था वो पूरी तरह बायोडिग्रेडेबल था. कुछ साल पहले बचपन की दोस्त अनन्या की शादी से पहले मैंने कभी महिला पंडित को शादी करवाते नहीं देखा था. मेरी दोस्त ने शीला अट्टा को लाकर मुझे बेहतरीन गिफ्ट दिया है. "
यहां देखिए दीया मिर्जा का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
वैभव रेखी की पहली पत्नी ने दी बधाई
बता दें कि शादी में केवल परिवार और कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए. वहीं, अब वैभव की एक्स वाइफ सुनैना रेखी ने इस नयी जोड़ी को शादी की शुभकामनाएं दी हैं. सुनैना रेखी पेशे से एक थैरेपिस्ट हैं साथ ही एक फिटनेस ट्रेनर भी हैं.
सुनैना ने लिखा ये
सुनैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा, "हां, मेरे एक्स पति ने दिया मिर्जा से शादी रचाई है. मुझे सोशल मीडिया पर तमाम लोगों के मैसेज आ रहे हैं ये जानने के लिए कि क्या मैं ठीक हूं. सबसे पहले तो मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं कि आपने मुझे अपना महसूस कराया."
ये भी पढ़ें-