दीया मिर्ज़ा ने 'काफ़िर' के लिए अपने नाम किया दादासाहेब फाल्के IFF 2020 का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब
'काफिर' ने अपनी कहानी के जरिए लोगों के दिल जीते हैं, सीरीज में दिखाए गए मानवता के प्रति संवेदनशील विषयों ने न सिर्फ भारत बल्कि विश्व स्तर पर दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ी है.
![दीया मिर्ज़ा ने 'काफ़िर' के लिए अपने नाम किया दादासाहेब फाल्के IFF 2020 का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब Diya Mirza wins Dadasaheb Phalke IFF 2020 Best Actress title for 'Kafir' दीया मिर्ज़ा ने 'काफ़िर' के लिए अपने नाम किया दादासाहेब फाल्के IFF 2020 का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/22142157/adfadfaad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेत्री दीया मिर्जा को वेब प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने और सीरीज 'काफिर' में शानदार अभिनय करने के लिए 'बेस्ट डेब्यू वेब सीरीज एक्ट्रेस' के दादासाहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2020 से नवाज गया है. दीया को 20 फरवरी को हुए दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2020 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 'काफिर' ने अपनी कहानी के जरिए लोगों के दिल जीते हैं, सीरीज में दिखाए गए मानवता के प्रति संवेदनशील विषयों ने न सिर्फ भारत बल्कि विश्व स्तर पर दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ी है.
संयोग से उन्हें दादा साहब फाल्के की 150 वीं जयंती पर यह पुरस्कार मिला.
सोनम नायर द्वारा निर्देशित और सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा निर्मित 'काफिर' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की गई थी. दीया ने इस वेब सीरीज में वकील के किरदार में देखा गया था और अपने हिस्से की भूमिका में विश्वसनीयता लाने के लिए उन्होंने निर्देशक अतुल मोंगिया के साथ काम किया है.
सीरीज की शूटिंग के दौरान एक बयान में दीया ने एक बयान में कहा, "एक वर्कशॉप एक गहन अध्ययन है, जिस किरदार को निभाना है उसकी खोज है. व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए किरदार को जानना बेहद जरूरी है. जिस व्यक्ति का किरदार निभा रही हूं, उसकी खोज की प्रक्रिया रोमांचक है."
उन्होंने कहा, "अतुल के साथ काम करना एक अनूठा और अद्भुत अनुभव था. मेरे द्वारा निभाया गया यह अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा था और मैं एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनने पर खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है."
पारस संग शादी का ख्वाब देख रहीं जसलीन को अनूप जलोटा ने दी ये सलाह, कही ये बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)