बच्चों के साथ भूलकर भी ना देखें ये सीरीज़, शर्म से बंद करनी पड़ जाएंगी आंखें!
ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया थिएटर की दुनिया से काफी अलग है. थिएटर पर फिल्मों को रिलीज़ होने से पहले कई पैमानों से गुज़रना पड़ता है, लेकिन ओटीटी पर ऐसा कम देखने को मिलता है.
![बच्चों के साथ भूलकर भी ना देखें ये सीरीज़, शर्म से बंद करनी पड़ जाएंगी आंखें! Do Not watch These Series With Your Children These Series You Should Not Watch Infront of Your Kids बच्चों के साथ भूलकर भी ना देखें ये सीरीज़, शर्म से बंद करनी पड़ जाएंगी आंखें!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/43d802afac37f4080cb70776b85d0d13_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया थिएटर की दुनिया से काफी अलग है. थिएटर पर फिल्मों को रिलीज़ होने से पहले कई पैमानों से गुज़रना पड़ता है, लेकिन ओटीटी पर ऐसा कम देखने को मिलता है. ओटीटी पर आपको हर तरह की फिल्म और वेब सीरीज़ मिल जाएंगी...अब ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किसी जॉनर की फिल्म या सीरीज़ देखना पसंद करते हैं.
इन सारे कॉन्टेंट के बीच कुछ फिल्में या सीरीज़ ऐसी भी होती हैं जिन्हें आप सबके साथ नहीं देख सकते...खासतौर पर बच्चों के साथ तो बिल्कुल भी नहीं. हालांकि उनमें मारधाड़ जैसा कुछ नहीं होता, लेकिन वो उनका कॉन्टेंट इतना बोल्ड होता है कि आपको बच्चों के साथ देखने में झिझक महसूस होगी. ये वो सीरीज़ होती हैं जिनपर पहले ही डिस्क्लेमर लिख दिया जाता है कि ये कॉन्टेंट 18+ वालों के लिए है.
चलिए आज हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी सीरीज़ या फिल्में हैं जिन्हें भूलकर भी आप बच्चों के साथ नहीं देखें, वरना या तो बच्चे आपके पास से उठकर चले जाएंगे या फिर आपको शर्म से आंखें बंद करनी पड़ जाएंगी. ये हैं वो कुछ सीरीज़...
सैक्स लाइफ : इस सीरीज़ में Billie नाम की लड़की को दिखाया गया है जो अपनी मैरिड लाइफ में खुश है, लेकिन अपनी पुरानी जिंदगी से बाहर नहीं निकल पाती है और बार-बार अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलती है. अलग ही फैंटेसी की दुनिया में जीती है.
Fifty Shades of Gray: फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे नेटफ्ल्किस की सबसे चर्चित और बोल्ड फिल्मों से एक है.इस फिल्म को रिलीज़ हुई भले ही कई साल हो चुके हों लेकिन आज भी इसे ओटीटी की सबसे बोल्ड फिल्मों में गिना जाता है.
365 Days : Michele Morrone की फिल्म 365 डेज़ नेटफ्लिक्स की सबसे बोल्ड फिल्मों से एक है. इसके रिलीज़ होने के बाद फिल्म के काफी चर्चे भी हुए थे.
Sex Education : नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई सेक्स एजुकेशन का कॉन्टेंट काफी बोल्ड है.इसका नाम जरूर एजुकेशन से जुड़ा है लेकिन फिर भी आप इसे बच्चों के साथ तो बिल्कुल ना देखें.
Milf : मिल्फ की कहनी तीन ऐसी महिलाओं की है जो तलाकशुदा हैं और तलाक के बाद अलग-अलग लोगों से मिलती हैं और शारीरीक संबंध बनाती हैं. इस मूवी का कंटेंट काफी बोल्ड है बच्चों के साथ बैठकर तो आप इसे भूल से भी ना देखें.
Addicted : इस सीरीज़ में एक शादीशुदा महिला को दिखाया गया है जो अपने पति और बच्चों से बहुत प्यार करती है, लेकिन एक अलग फैंटीसी की दुनिया उसे बाहर की दुनिया में शारीरीक संबंध बनाने मजबूर कर देती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)