Priyanka Chopra नहीं बल्कि Aishwarya Rai Bachchan ने हॉलीवुड में हासिल किया सबसे पहले ये मुकाम
Hollywood Queen Priyanka Vs Aishwarya: ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड बनने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा. दोनों एक्ट्रेस के बीच कई समानताएं है. फिर भी ऐश एक कदम आगे हैं क्यों जानिए-
![Priyanka Chopra नहीं बल्कि Aishwarya Rai Bachchan ने हॉलीवुड में हासिल किया सबसे पहले ये मुकाम do you know Aishwarya Rai Bachchan did some great work in hollywood before priyanka chopra? Priyanka Chopra नहीं बल्कि Aishwarya Rai Bachchan ने हॉलीवुड में हासिल किया सबसे पहले ये मुकाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/30/cde4bc88647f64a8d7a748fd20c516ce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hollywood Queen Priyanka Vs Aishwarya: साल 1994 और साल 2000...ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने मिस वर्ल्ड बनने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा. दोनों एक्ट्रेस के बीच कई सारी समानताएं है. दोनों ही एक्ट्रेस हॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थी. हालांकि आज हॉलीवुड में देसी गर्ल ने अपनी अलग पहचान बना ली हैं. लेकिन क्या आपको पता है ऐश्वर्या ने हॉलीवुड में सारे मुकाम हासिल करने में प्रियंका से 1 कदम आगे रही थी.
टीवी शो जीना इसी का नाम है में एड गुरु प्रह्लाद कक्कड़ (Prahlad Kakkad) ने बताया था कि ऐश्वर्या फेमस तो हो चुकी थीं लेकिन उन्हें एक कोल्ड ड्रिंक के एड शूट के लिए 21 बार रिटेक लेना पड़ा था. लेकिन फिर भी एक्ट्रेस ने अपनी काबिलियत और मेहनत के चलते हॉलीवुड में कदम रखा था.
ऐश को मिस वर्ल्ड बनने के बाद बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी. लेकिन वो प्रियंका से पहले हॉलीवुड में बतौर भारतीय कलाकार स्टैबलिश हो गई थीं.
फोर्ब्स (Forbes) ने साल 2009 में ऐश को हॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में शामिल किया था. जबकि प्रियंका को उस समय तक हॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही थी. ऐश ने तब तक हॉलीवुड में अपना सिक्का जमा लिया था.
इतना ही नहीं, ऐश ओपरा विनफ्रे के इंटरव्यू में भी प्रियंका चोपड़ा से पहले पहुंची थी. खैर आज प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में बेशक अपनी जगह बना ली हैं. वही ऐश जब से बच्चन परिवार की बहु बनी है तब से वो हॉलीवुड में कुछ खास काम नहीं कर सकी. यही वजह है कि ऐश से ज्यादा चर्चा प्रियंका चोपड़ा की होती है. वो प्रोड्यूसर, एक्टर और फेमस सिंगर निक जोनास (Nick Jonas) की पत्नी बनकर खूब चर्चा बटोर रही हैं. फिलहाल देसी गर्ल अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म मैट्रिक्स के लिए सुर्खियों में हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)