तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में गोकुलधाम सोसायटी (Gokuldham Society) वाले भी खूब हैं. अलग अलग किरदार जो सालों से दर्शकों को खूब हंसा रहे हैं उनका खूब मनोरंजन कर रहे हैं. यही कारण है कि दर्शक भी इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की इच्छा रखते हैं. खासतौर से ये कि ये किरदार रीयल लाइफ में कैसे हैं. 


लेकिन आज हम शो के किरदार नहीं बल्कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम सोसायटी (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Gokuldham Society) के बार में आपको दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं. ये तो आप जानते ही हैं कि गोकुलधाम सोसायटी इस शो का कितना महत्वपूर्ण हिस्सा है. भई... हो भी क्यों ना. इस सोसायटी में अय्यर (Iyer), सोढ़ी (Sodhi), भिड़े (Bhide), डॉ. हाथी (Dr. Hathi), पोपटलाल (Popatlal), जेठालाल (Jethalal) और मेहता साहब (Mehta Sahib) रहते जो हैं तो फिर ये सोसायटी हुई ना खास. लेकिन क्या आप जानते हैं कि असलियत में गोकुलधाम सोसायटी में कोई घर है ही नहीं!


सिर्फ बालकनी और कम्पाउंड के हिस्से की होती है शूटिंग
जी हां....अगर आपको लगता है कि गोकुलधाम सोसायटी (Gokuldham Society) में सभी के घर हैं तो ऐसा नहीं है बल्कि यहां होती है केवल बालकनी और कम्पाउंड एरिया की शूटिंग जिसे हम आउटडोर शूटिंग भी कह सकते हैं क्योंकि जब भी घर के अंदर के हिस्से शूट करने की बारी आती है तो उसके लिए किसी और जगह लगाए सेट पर जाना पड़ता है, यानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए 2 अलग-अलग सेट तैयार किए गए हैं.  




कांदिवली में बना है दूसरा सेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के इनडोर शूट के लिए कांदिवली में सेट तैयार किया गया है. इसका मतलब ये है कि जब भी आउटडोर सूट करना हो तो गोकुलधाम के बाहर के हिस्से में शूट होता है और जब किसी के घर का सीन शूट करना हो तो उसके लिए कांदिवली का सेट इस्तेमाल होता है.


ये भी पढ़ेः बैकलेस अवतार में कहर ढा रही हैं Baahubali की अवंतिका, देखकर फैंस ने कहा, 'प्रभास आ जाएगा'