सारे नियम तोड़ दो: बड़ी बड़ी आंखें, खुला मुंह, फेवरेट डिश देख बेकाबू हुईं Kareena Kapoor भूल गईं अपनी एक्ट्रेस इमेज, बोलीं – ‘दिल में आए वो करो’
करीना कपूर (Kareena Kapoor) फूडी हैं ये तो हम सब जानते ही हैं लेकिन इस बार खाने के लिए उन्होंने जो कुछ किया वो देख आपकी सांसे भी अटक जाएंगीं.
Kareena Kapoor is crazy about food: लगता है करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों काफी बेफिक्र हो गई हैं. उन्हें अपनी एक्ट्रेस इमेज की कोई परवाह ही नहीं है. लगता है वो अपनी ही मस्ती में चूर हैं और उन्हें किसी बात की कोई फिक्र ही नहीं. कम से कम उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर तो यही कहा जा सकता है. करीना कपूर (Kareena Kapoor) फूडी हैं ये तो हम सब जानते ही हैं लेकिन इस बार खाने के लिए उन्होंने जो कुछ किया वो देख आपकी सांसे भी अटक जाएंगीं.
भई...बेबो से हमें ये उम्मीद तो नहीं थी. खाने के लिए ऐसी भी क्या उत्सुकता कि आजू बाजू देखना ही भूल गईं. ये भी भूल गई कि उन्हें सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं और उनकी तस्वीरों को बड़े चाव से देखते हैं. आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा बेबो ने क्या कर दिया. तो चलिए दिखा देते हैं आपको. पहले ज़ा इस तस्वीर पर नजर डाल लीजिए.
View this post on Instagram
बड़ी बड़ी आंखें...खाने को अपने अंदर समाता मुंह...अपनी फेवरेट डिश को सामने देख आज करीना कपूर (Kareena Kapoor) कुछ ऐसी हालत में नजर आईं कि फैंस भी उन्हें देखकर चक्कर खा गए. उन्हें समझ ही नहीं आया कि क्या ये वाकई एक्ट्रेस करीना कपूर हैं. खैर, हम आपको बता दें कि ये करीना ही हैं. और खाने को देखकर फूडी करीना की हालत ऐसी हो गई. करीना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन भी लिखा – ‘साल के पहले सोमवार को स्वस्थ खाना खाओ, वगैरह...वगैरह..लेकिन यह एक क्रॉसेंट है इसलिए बस वही करें जो आपका दिल चाहता है.
खाने की शौकीन हैं करीना कपूर
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब करीना कपूर की फूड हैबिट का राज़ इस तरह खुला हो. करीना कपूर खाने की शौकीन हैं और ये बात वो खुद कई बार जाहिर कर चुकी हैं. यूं तो करीना खुद को फिट रखने के लिए सब कुछ करती हैं लेकिन खाने को लेकर बेबो के लिए कॉम्प्रोमाइज़ करना मुश्किल हो जाता है.