क्या आप जानते हैं The Kapil Sharma Show के लिए Kapil Sharma कितनी लेते हैं फीस, नहीं तो जानें यहां
टीवी कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के प्रोड्यूसर सलमान खान हैं. जानिए, सलमान से कितनी फीस लेते हैं- कपिल शर्मा और कृष्णा जैसे कलाकार.
![क्या आप जानते हैं The Kapil Sharma Show के लिए Kapil Sharma कितनी लेते हैं फीस, नहीं तो जानें यहां Do you know how much Kapil Sharma charges for The Kapil Sharma Show क्या आप जानते हैं The Kapil Sharma Show के लिए Kapil Sharma कितनी लेते हैं फीस, नहीं तो जानें यहां](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/02043016/KAPIL-SHARMA-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के हर किरदार अपने आप में एक अहम किरदार है. ये शो बहुत से लोगों की मुस्कान का भी एक कारण है. कोराना काल में भी कपिल शर्मा अपने शो के ज़रिए हर घर में हंसी पहुंचाने का काम करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कपिल शर्मा और उनके साथी कृष्णा कितनी फीस लेते होंगे. फैंस अपने फेवरेट स्टार के बारे में हर वो चीज़ जानना चाहता हैं जो उस स्टार से जुड़ी होती है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कपिल शर्मा अपने इस शो के लिए कितने पैसे लेते हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में कपिल शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो उदित नारायण का जोरदार स्वागत करते दिख रहे हैं. आपको बता दें, कपिल के शो में उदित नारायण कई बार गेस्ट के रुप में आ चुके हैं और अपनी सुरीली अवाज से लोगों को एंटरटेन कर चुके हैं. इस वीडियो में उदित नारायण और कपिल खूब सारी मस्ती करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में उदित नारायण ने कपिल की एक बात खुलासा किया. उदित नारायण ने बताया कि कपिल एक एपिसोड के कितने पैसे लेते हैं.
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखने के बाद कपिल शर्मा की फीस चर्चा का विषय बन चुकी है. आपको बता दें, कपिल शर्मा इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स अदा करने वालो की लिस्ट में शामिल हैं. वीडियो में कपिल कहते हैं कि, 'उदित जी की जितनी मखमली प्यारी अवाज है, उतने ही प्यारे आप हैं. आपका चेहरा उससे भी ज्यादा मासूम है. उदित जी के चेहरे को देखकर लगता है कि उन्होंने आज तक किसी का एक पैसा नहीं मारा है. लेकिन उनके पैसे सबने मार लिए हैं.' जवाब में उदित नारायण ने कहा कि 'आपके लिए तो कोई स्ट्रगल नहीं है. सुना आप आजकल एक-एक एपिसोड के लिए एक-एक करोड़ रुपये लेते हैं.'
View this post on Instagram
सूत्रों के अनुसार द कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा एक एपिसोड के लिए लगभग 60 से 70 लाख रुपये लेते थे. वहीं उदित नारायण की इस बात को सुनकर ये कहा जा सकता है कि उनकी इस बात में कुछ तो दम था. वहीं कृष्णा की फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक एपिसोड का करीब 10 लाख रुपये लेते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)