Priyanka Chopra Mother In Law: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती, फैशन और एक्टिंग से सबके दिलों पर छा जाने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा  (Priyanka Chopra) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने स्टाइलिश लुक, बेबाक राय और पति निक जोनास (Nick Jonas) के लिए अपने प्यार की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. फैंस उनकी हमेशा तारीफ करते ही मिलते हैं.


प्रियंका चोपड़ा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड के बाद उन्होंने हॉलीवुड में भी अपने पैर जमाए. मिस वर्ल्ड रह चुकीं प्रियंका (Miss World Priyanka Chopra) ने 20 साल के अपने करियर के दौरान एक सेल्फ मेड सक्सेसफुल लाइफ बनाई है. जिसकी वजह से उनके बारे में छोटी खबर भी फैंस के लिए जरूरी होती है. जैसे उनकी नेट वर्थ, उनका परिवार, उनके पति निक जोनास और उनका प्यारा सा विदेशी ससुराल. अब ससुराल का जिक्र हुआ है तो क्या आप देसी बहू और विदेशी सासू मां की जोड़ी के बारे में जानना नहीं चाहेंगे?




निक जोनस (Nick Jonas) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की लव केमिस्ट्री तो अक्सर आप सोशल मीडिया पर देखते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं की प्रियंका का अपने ससुराल वालों के साथ कैसा रिश्ता है.


ऐसा गाना, जिसे 2 दशक बाद भी नहीं भूले हैं फैंस, Tiger Shroff का हर एक स्टेप दिलाएगा आपको Hrithik की याद


प्रियंका अपने ससुराल वालों के भी बेहद करीब हैं. अपने ससुराल वालों के साथ प्रियंका की जबरदस्त बॉन्डिंग दिखती है, लेकिन इनमें से जो सबसे खास रिश्ता है वो प्रियंका और उनकी सासू मां डेनिस (Denise Jonas aka Mama  Jonas) का है. एक्ट्रेस अपनी सासू मां डेनिस को बिल्कुल अपनी मां की तरह प्यार करती हैं. दोनों ही सास-बहू एक-दूसरे पर खूब प्यार बरसाती दिखती हैं.




प्रियंका (Priyanka Chopra) अपनी सासू मां के साथ भी अपनी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. एक खास रिपोर्ट की माने तो डेनिस अपनी तीनों बहुओं में से प्रियंका के सबसे ज्यादा करीब हैं. दोनों की उम्र के बीच भी कुछ ज्यादा अंतर भी नहीं है. प्रियंका 39 साल की हैं तो वही प्रियंका की सास 55 साल की हैं.


List Of Fresh Pairs Of Bollywood 2022: Ranbir Kapoor-Alia की Brahmastra ही नहीं, इन फिल्मों में भी दिखेगी नई जोड़िया, क्या साबित होगा बेंचमार्क ?


सास-बहू के बीच उम्र में महज 16 साल का ही अंतर है. बता दें डेनिस मिलर जोनास को वैसे सब मामा जोनास नाम से पुकारते हैं. वो बचपन से ही मिशनरी में काम करती थीं, जिसके बाद वो एक हाइस्कूल से जुड़ीं और बच्चों को साइन लैंग्वेज सिखाई. डेनिस इसके बाद केविन से शादी करके कैलिफॉर्निया (California) सेटल हो गईं.




इसके बाद वो अपने बेटों के बैंड की वजह से तब मशहूर हुईं, जब जोनास ब्रदर्स (Jonas Brothers Band) नाम से उनका बैंड शुरू हुआ. डेनिस (Denise Jonas) अपने टीनएज बच्चों के साथ हर टूर में जाती थीं. कई टीवी शोज (Tv Shows) और डॉक्यूमेंट्रीज में वो हिस्सा रहीं. इतना ही नहीं डेनिल जोनास फैमिली रेस्ट्रॉ भी संभालती हैं. उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखें तो आपको पता चलेगा उनकी जिंदगी वाकई काफी हैपनिंग है. 



वहीं खूबसूरती के मामले में प्रियंका की सास डेनिस उन्हें कड़ी टक्कर देती हैं. डेनिस बेहद खूबसूरत, ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. बता दें कि डेनिस को भारतीय संस्कृति से बेहद लगाव है. वो प्रियंका के साथ सभी भारतीय त्योहारों को धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं.




प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने साल 2018 में अमेरिकन पॉप सिंगर निक जोनास (Nick Jonas) संग धूमधाम से शादी रचाई थी.  प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की जोड़ी को सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक माना जाता है. सोशल मीडिया पर प्रियंका और निक की जोड़ी अक्सर छाई रहती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा अब पति निक के साथ यूएस में ही रहती हैं. दोनों के बीच उम्र का भले ही कितना भी फासला क्यों न हो, लेकिन वो एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं.