डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' की रिलीज़ का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था. 25 मार्च को फिल्म बड़े पर रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया. पहले दिन ही फिल्म ने 223 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया और अब तक फिल्म 500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है. माना जा रहा है राम चरण, जूनियर एनटीआर , अजय देवगन और आलिया भट्ट की ;आरआरआर' सिनेमा के इतिहास में कई रिकॉर्ड्स बना सकती है.
फिल्म के साउथ वर्जन को तो दर्शक पसंद कर ही रहे हैं, साथ ही इसके हिंदी वर्जन को भी खूब प्यार मिल रहा है, ऐसे में हिंदी दर्शकों के अंदर ये जानने की बेचैनी भी बढ़ रही है कि फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर को आवाज किसने दी है. तो आपको ये जानकार हैरान होगी कि राजामौली ने फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए किसी भी और आर्टिस्ट से वॉयस ओवर नहीं करवाया है, बल्कि अपने रोल में एनटीआर और रमचरण ने खुद डबिंग की है'.
कुछ वक्त पहले राजामौली, जूनियर एनटीआर, आलिया और रामचरण अपनी फिल्म का प्रमोशन करने 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे तब आलिया ने बताया था कि 'आरआरआर' के हिंदी वर्जन में किसी और डबिंग आर्टिस्ट ने नहीं बल्कि राम चरण और जूनियर एनटीआर ने ही अपनी आवाज़ दी है. आलिया की बात सुनकर अर्चना पूरन सिंह हैरान रह गई थीं और उन्होंने पूछा था कि हिंदी में स्टार्स की इतनी अच्छी फ्लूएंसी कैसे है? इसके जवाब में एनटीआर ने कहा था, 'हैदराबाद एक बहुत ही हिंदी भाषी शहर है. साथ ही स्कूली शिक्षा के दौरान मेरी पहली भाषा हिंदी थी, क्योंकि मेरी मां चाहती थीं कि मैं यह भाषा सीखूं'.
RRR के हैंगओवर के बीच राजामौली की और फिल्में देखनी हैं? इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं मौजूद