अगर आपको भी है अपनी सैलरी पर गुमान तो एक बार जरा Saif Ali Khan और Kareena के लाडले Taimur की नैनी की सैलरी जान लीजिए
Taimur Nanny Salary: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के छोटे नवाब तैमूर (Taimur) की नैनी की सैलरी के बारे में हम आपको इस स्टोरी में बता रहे हैं.
Saif Ali Khan Kareena Kapoor Son Taimur Nanny Salary: अगर आप किसी बड़ी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं और आपको अपनी सैलरी पर बड़ा गुमान है तो आज हम आपको एक ऐसे शख्स की सैलरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी मल्टीनेशनल कंपनी में तो काम नहीं करती, लेकिन उनकी सैलरी के सामने आपको अपनी सैलरी पीनट की तरह ही लगेगी. दरअसल, हम बात कर रहे हैं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के छोटे नवाब तैमूर (Taimur) की नैनी की.
वैसे कई लोग इस खबर की हैडिंग पढ़ने के साथ ही तैमूऱ की नैनी की सैलरी को लेकर अंदाजा लगाना शुरू कर दिए होंगे. कुछ लोगों ने तो अंदाजा भी लगा ही लिया होगा कि उनकी सैलरी 50 से 60 हजार तक तो होगी ही. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. हम आपको बता ही देते हैं कि तैमूर को पूरा दिन संभालने के लिए उनकी नैनी को कितनी सैलरी मिलती है.
ये है तैमूर अली खान की नैनी की सैलरी
दरअसल, तैमूर अली खान की नैनी हर महीने 1 लाख 75 हजार रुपए कमा लेती हैं. हालांकि इस सैलरी में उनका ओवरटाइम भी शामिल है, लेकिन इस ओवरटाइम को हटा भी दिया जाए तो तैमूर अली खान की नैनी की मंथली सैलरी 1 लाख 50 हजार रुपए है. यानि पूरे डेढ लाख रुपए. इतना तो जल्दी किसी मल्टीनेशनल कंपनी में पूरे दिन सिस्टम के सामने बैठकर काम करके भी लोग नहीं कमा पाते हैं. खैर तैमूर की नैनी भी किसी स्टार नैनी से कम थोड़ी हैं.
आपको एक बात और बता दें कि सैलरी के साथ नैनी को एक पर्सनल कार भी दी गई है, जिसमें वो तैमूर को बैठाकर जब चाहे घूमाने ले जा सकें. करीना और सैफ के लाडले अक्सर पैपराजी के सामने नैनी के साथ पोज़ देते दिख जाते हैं.
Katrina Kaif Spotted At Airport: Vicky Kaushal के साथ इंदौर में क्वालिटी टाइम स्पेंड करके वापस आईं कैटरीना कैफ, एयरपोर्ट पर दिखा कूल अंदाज